गौतम बुद्ध नगर: दरअसल बीते दिनों पंकज पराशर की गिरफ़्तारी के पीछे जो गंभीर आरोप उन पर लगे उनकी परिधि में सक्रिय पत्रकारों के गहन चिंतन मनन पश्चात् नोएडा मीडिया क्लब के वर्तमान अध्यक्ष पत्रकार पंकज पाराशर को नोएडा प्रेस क्लब ने बर्खास्त कर दिया है।
बता दें कि पंकज पाराशर को नोएडा प्रेस क्लब से बर्खास्त करने का यह फैसला उनकी गिरफ्तारी के बाद प्रेस क्लब की एक आपातकालीन बैठक में लिया गया है।
दअरसल ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के पत्रकारों के द्वारा यह कहा गया कि पंकज पाराशर न्याय पालिका का फैसला आने तक ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के सदस्य भी नहीं रहेंगे जिसके चलते ही पत्रकारों की इस महत्वपूर्ण बैठक में पंकज पाराशर को नोएडा मीडिया क्लब अध्यक्ष पद से भी बर्खास्त कर दिया गया।
प्रेस क्लब का स्पष्ट संदेश...आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को क्लब नहीं देता कोई संरक्षण
गौरतलब हैं कि नोएडा मीडिया क्लब में जो आपात बैठक आहूत की गई उसमें नोएडा के सभी सक्रिय पत्रकारों सहित मीडिया क्लब संरक्षक मंडल के भी सम्मानित सदस्य शामिल हुए। बैठक के दौरान यह कहा गया कि नोएडा मीडिया क्लब तथा संरक्षक मंडल यह बताना चाहता है कि क्लब कभी भी किसी ऐसे व्यक्ति अथवा संस्था को संरक्षण नहीं देता है जो आपराधिक प्रवृत्ति का हो अथवा वह किसी भी अपराध में लिप्त होना पाया जाता हैं।
क्लब की छवि एकदम निष्पक्ष और साफ-सुथरी जिससे खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं!
पत्रकारों ने कहा कि क्लब का उद्देश्य सिर्फ पत्रकारों का हित तथा उन्हें सामाजिक सुरक्षा देना है न कि किसी व्यक्ति की अर्नगल चीजों की समर्थन करना। संरक्षक मंडल के सदस्यों के द्वारा यह भी कहा गया कि वह पुलिस तथा प्रशासन को यह भी बताना चाहते हैं कि क्लब की छवि एकदम साफ सुथरी पारदर्शी और निष्पक्ष है।
उन्होंने आगे कहा कि भविष्य में क्लब का कोई भी पदाधिकारी अथवा सदस्य किसी भी आपराधिक अथवा गलत आर्थिक गतिविधि में शामिल पाया जाता हैं तो संरक्षक मंडल के द्वारा उसके खिलाफ भी ऐसे ही कठोर कार्रवाई की जाएगी।
पत्रकार पंकज पाराशर को भेजा गया जेल
आपको बता दें कि बीते मंगलवार को नोएडा पुलिस के द्वारा पत्रकार पंकज पाराशर को जेल भेज दिया गया है। दरअसल पुलिस का यह दावा है कि पंकज पाराशर समेत उसके कुछ साथी मिलकर चर्चित गैंगस्टर रवि काना के गिरोह के लिए काम कर रहे थे। वहीं नोएडा पुलिस के द्वारा इस बाबत एक बड़ा प्रेस नोट भी जारी किया गया था।
जिसमें कहा गया है कि CRT टीम गौतम बुद्ध नगर तथा थाना बीटा 2 पुलिस को फर्जी न्यूज के नाम पर लोगों से अवैध धन की उगाही करने की खबर मिली। जिसके बाद पुलिस ने इस गैंग का पर्दाफाश किया तथा पंकज पराशर समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
आइए जानते हैं मीडिया क्लब की बैठक में लिए गए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय:
आपको बता दें कि यह निर्णय सर्वसम्मति के साथ लिया गया तथा पत्रकारों एवं नोएडा मीडिया क्लब को देश की न्यायिक व्यवस्था एवं न्याय पालिका पर पूरा भरोसा है। वहीं न्यायालय से निर्दोष साबित न हो जाने तक पंकज पाराशर नोएडा मीडिया क्लब से बर्खास्त ही रहेंगे।
दरअसल कार्यकारणी के वह सभी सदस्य जो पंकज पाराशर के साथ में चुन कर आए तथा मौजूदा कार्यकारणी में थे, उनको भी तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया हैं। वहीं नई कार्यकारिणी के आने तक इन सभी के अधिकारों को भी निरस्त कर दिया गया है। साथ ही जब भी यह लोग क्लब में आए इन सभी सदस्यों को संरक्षक समिति को तत्काल रूप से सूचित करना होगा।
इसके अतिरिक्त प्रेस क्लब कार्यालय की किसी भी वस्तु अथवा पत्र सहित सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल अब इन लोगों के द्वारा नहीं किया जा सकता। यदि इनके द्वारा ऐसा किया जाता हैं तो सभी के खिलाफ मीडिया क्लब की संचालन समिति के द्वारा सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही भविष्य में प्रेस क्लब के नाम का प्रयोग करना भी गलत ही माना जाएगा।
साथ ही क्लब के बायलॉज के मुताबिक फिलहाल सभी शक्तियों को अथवा कोई भी निर्णय लेने का अधिकार सिर्फ और सिर्फ संरक्षक समिति के पास ही रखा गया हैं। इसके अतिरिक्त किसी के द्वारा व्यतिगत निर्णय अथवा दिए गए बयान से नोएडा मीडिया क्लब का कोई भी कोई सरोकार नहीं होगा।
संरक्षक मंडल द्वारा बनाई गई 9 लोगों की समिति:
आपको बता दें कि नोएडा मीडिया क्लब के विधिवत इलेक्शन होने तक वरिष्ठ पत्रकारों की एक 9 सदस्यीय समिति के द्वारा क्लब का पूरा कामकाज संभाला जाएगा तथा समिति के द्वारा लिए गए सभी निर्णय सर्वरूप से मान्य होंगे।
इस समिति में रामपाल रघुवंशी, मनोज त्यागी, विनोद शर्मा, सुरेश चौधरी, संजीव यादव, संतोष सिंह, मुखराम, अमित चौधरी ईवा मनोहर त्यागी को भी शामिल किया गया हैं। जो आगामी चुनाव की प्रकिया पूरी होने तक सभी निर्णय हेतु जिम्मेदार होंगे।
समय सीमा में समिति करेगी शिकायत निवारण:
दरअसल बैठक में इस बात पर भी चर्चा की गई कि चुनाव से कुछ समय पूर्व घटित प्रकरण के मद्देनजर आगामी चुनावी कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। इसके साथ ही सदस्यता मामले में उठे सवालों के पश्चात सभी सदस्यों के लिए नवीनीकरण मेंबर सूची सहित सभी आपत्तियों के निराकरण हेतु समिति को एक सप्ताह का समय भी दिया गया है।
इस समय सीमा के अंदर समिति के सभी सदस्यों के द्वारा जिन्हें भी सदस्यता तथा रिन्युवल सहित अपने से जुड़े किसी भी प्रकरण अथवा शिकायत का निराकरण किया जाएगा। वहीं अगर समय सीमा में यह काम नहीं पूर्ण हो पाता है तो इस मौके पर समय आगे भी बढ़ाया जा सकेगा।
जल्द से जल्द कराया जाएगा चुनाव:
दरअसल संरक्षक मंडल तथा संरक्षक समिति सभी सदस्यों से यह उम्मीद करती हैं कि आगामी चुनाव को जल्द से जल्द करवाने के लिए सभी लोग क्लब के बने बायलॉज के मुताबिक अपने संस्थान से जुड़े हुए उचित दस्तावेज अपने नंबर अथवा ई-मेल पर शीघ्र करवा ले।
चूंकि समय काफी कम है और काम बहुत ज्यादा हैं इसलिए समिति एवं मंडल सभी से यह गुजारिश करता हैं कि तय समय सीमा में क्लब आकर खुद ही अपनी शिकायत तथा सुझाव दें। व्हाट्सएप तथा किस अन्य माध्यम से दस्तावेज अथवा कोई शिकायत स्वीकार नहीं की जाएगी।
इसके अतिरिक्त बैठक में यह भी कहा गया यदि बने हुए मेंबर पर किसी को भी कोई आपत्ति हैं तो उसको भी लिखित दस्तावेज तथा शिकायत देनी होगी। यानि मौखिक अथवा व्हाट्सएप पर या फिर अन्य माध्यम से इसे बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जाएगा।