ग्रेटर नोएडा में इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी एक्सपो की हुई शुरुआत: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी रहे मौजूद, 6 अगस्त तक चलेगा यह एक्सपो…
ग्रेटर नोएडा में इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी एक्सपो की हुई शुरुआत

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में आज से इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी एक्सपो की शुरुआत हुई है। बता दें कि यह हॉस्पिटैलिटी एक्सपो का 7वां संस्करण है। इसकी शुरुआत के दौरान केंद्रीय पर्यटन तथा संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी वहां मौजूद रहे। वहीं यह एक्सपो आने वाली 6 अगस्त की तारीख तक चलेगा।

हॉस्पिटैलिटी उद्योग को मिलेगा बढ़ावा:

केंद्रीय पर्यटन तथा संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने यह कहा कि पिछले 6 वर्षों में भारत के हॉस्पिटैलिटी उद्योग को तेजी से आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई है। वहीं इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी एक्सपो का वैश्विक मंच भारतीय हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र की क्षमता को भी उजागर करता है। 

यह मात्र एक प्रदर्शनी ही नहीं है, बल्कि हॉस्पिटैलिटी उद्योग का भी बड़ा केंद्र है। जो इस क्षेत्र के पेशेवरों तथा सहयोगियों को नेटवर्क देने के साथ साथ विचारों का आदान-प्रदान तथा ज्ञान साझा करने एवं अंतरराष्ट्रीय सफलता प्राप्त करने के लिए भी सभी को एक साथ लाता है।

विश्व धरोहर समिति की हुई बैठक:

मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आगे कहा कि हमारी सरकार पर्यटन तथा आतिथ्य में उत्कृष्टता को प्राप्त करने के लिए बेहद प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में सरकार गठन के 40 दिनों के भीतर ही विश्व धरोहर समिति की बैठक भी आयोजित की गई थी।
जिसमें लगभग 170 देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था। वहीं भारत अब एक आकर्षण के केंद्र के रूप में भी लगातार उभर रहा है।

भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में पर्यटन का होगा बड़ा योगदान:

उन्होंने आगे यह भी कहा कि पर्यटन क्षेत्र में भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए योगदान देने की भी पूरी क्षमता है। साथ ही भारत के पास विश्व स्तरीय पर्यटन क्षेत्र में खुद को प्रस्तुत करने के लिए सभी संसाधन भी हैं। 

दरअसल कृषि क्षेत्र के बाद पर्यटन सबसे बड़ा रोजगार सृजनकर्ता है। इसलिए पर्यटन के एक स्थायी गंतव्य के रूप में भारत को स्थापित किया जा सकता है। इसलिए MICE सेक्टर इस दिशा में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी एक्सपो का हिस्सा होना गर्व की बात:

केंद्रीय पर्यटन तथा संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने यह कहा कि IHE यानि इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी एक्सपो 2024 का हिस्सा होना मेरे लिए बेहद गर्व की बात है। जो कि सफलतापूर्वक 7वीं बार आयोजित किया जा रहा है।

अन्य खबरे