ग्रेटर नोएडा -ब्रेकिंग: बोर्ड की 134 वीं बैठक में ग्रेनो प्राधिकरण के 4859 करोड़ के बजट पर लगी मुहर
ग्रेटर नोएडा -ब्रेकिंग

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बीते दिन हुई बैठक में साल 2024–25 के लिए बजट को सहमति से पारित कर दिया गया हैं। बजट को देखें तो यह कुल 4859 करोड़ रुपए का है जिसके माध्यम से अब शहर को चमकाया जायेगा। बजट की इस धनराशि से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के विकास के लिए भी अब खूब काम होंगे।

समझते हैं बजट का वितरण:

बैठक के बाद पारित बजट में करीब 930 करोड़ रूपये की धनराशि से अब ग्रेटर नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा वेस्ट की तस्वीर बदलने की कोशिश की जाएगी। दरअसल प्राधिकरण की इस बैठक में 930 करोड़ रुपए की बड़ी धनराशि से शहर में विकास के वो सभी काम होंगे, जिनका इंतजार लोग काफी लम्बे अरसे से कर रहे थे। 

ग्रेनो प्राधिकरण के CEO ने कहा काफी लंबे समय से ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक अस्पताल की मांग की जा रही थी। जिसके उद्यानीकरण के लिए लगभग 43 करोड़ रुपए अब खर्च किए जाएंगे। वहीं इसके साथ ही धारा में फुटओवर ब्रिज, अंडरपास तथा एसटीपी, नए कॉलेज ,विद्युत सबस्टेशन और अल्फा मार्किट के पुनर्विकास के लिए तथा कासना सुरजपुर के पुनर्विकास कार्य हेतु भी योजनाएं बनाई गई हैं। इसके साथ ही बस शेल्टर एवं गंगाजल का अवशेष जैसे कार्य भी जल्द शुरू होने की उम्मीद जताई गई है।

प्राधिकरण को होगा 5860 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्ति:

अनुमान के आधार पर इस वर्ष जमीन अधिग्रहण के लिए 1200 करोड़ रुपए तथा विकास और निर्माण कार्यों के लिए करीब 1272 करोड़ रुपए के बजट को निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही इस बार देखें तो इस वित्तीय वर्ष में प्राधिकरण ने कुल रूपये 5860 करोड़ की राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य भी रखा गया है।

520 करोड़ रूपये से होगा गांव का विकास:

किसानों तथा ग्रामीणों की समस्यों को भी मद्देनजर रखते हुए इस बजट में क़रीब 520 करोड़ रुपयों की धनराशि से गांव का विकास कार्य किया जायेगा। इन पैसों के द्वारा प्राधिकरण के सभी गांवो में सड़कों तथा अन्य सभी विकास के कार्य भी किये जाएंगे। इसके ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भी करीब 957 करोड़ रुपए के भुगतान की भी स्वीकृति दी गई है। इसके साथ ही प्राधिकरण के द्वारा अपना क़र्ज़ को भी कम करने का लक्ष्य रखते हुए इस साल तकरीबन 1500 करोड़ रुपए के लोन के भुगतान का भी लक्ष्य रखा गया है।

134वीं बोर्ड की बैठक में शामिल अधिकारी:

शुक्रवार को हुई ग्रेनो प्राधिकरण की 134वीं बैठक में प्रदेश के नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा के चेयरमैन तथा औद्योगिक विकास आयुक्त श्री मनोज कुमार सिंह भी मौजूद रहे। उन्ही की अध्यक्षता में ही शुक्रवार को बोर्ड की यह बैठक संपन्न हुई। बता दें कि बैठक में ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के सीईओ श्री एनजी रवि कुमार तथा डॉक्टर लोकेश एम (नोएडा प्राधिकरण के CEO) तथा साथ ही यमुना प्राधिकरण के भी सीईओ डॉ श्री अरुणवीर सिंह भी शामिल रहे। वहीं अन्य की मौजूदगी को देखे तो मेधा रूपम, जो ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ है तथा सौम्य श्रीवास्तव सहित अन्य काफी अफसर भी वहां मौजूद रहे।

बैठक में लिए गए अन्य निर्णय:

दरअसल सफाई कर्मियों की भी काफी लंबे समय से चली आ रही उन सभी मांगों को भी ग्रेनो प्राधिकरण के द्वारा पूरी कर दी गई है। आपको बता दें कि बोर्ड की हुए इस बैठक में उनके द्वारा सफाई कर्मचारियों के वेतन को बढ़ाते हुए इसमें 25 प्रतिशत तक की वृद्धि भी कर दी है। 

प्राधिकरण के सीईओ श्री रवि कुमार ने बोर्ड के समक्ष अपना प्रस्ताव रखते हुए सफाई कर्मियों के वेतन को 20604 रुपए प्रति माह किए जाने की भी मांग रखी। जिस पर बोर्ड के द्वारा अब मुहर लगा दी गई है। 
साल 2016 के बाद से अब पहली बार ऐसा हुआ है की सफाई कर्मियों के वेतन में किसी प्रकार की कोई वृद्धि की गई है। इस वृद्धि के बाद सफाई कार्यों में लगे वर्तमान समय में ग्रेटर नोएडा के करीब 2141 सफाई कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।
 

अन्य खबरे