ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा मंगलवार यानि आज ही अधिसूचित गांव सुनपुरा में बढ़ते अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चलाया गया। प्राधिकरण ने इसमें करीब 62000 स्क्वायर मीटर की जमीन को कब्जा मुक्त कराया है। आपको बता दें कि इस जमीन की अनुमानित कीमत वर्तमान में लगभग 124 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
CEO रवि कुमार ने अतिक्रमण के खिलाफ चलाया अभियान
दरअसल ग्रेनो प्राधिकरण के CEO एनजी रवि कुमार के द्वारा अधिसूचित क्षेत्र में मौजूद अतिक्रमण के खिलाफ तत्काल रूप से अभियान चलाकर कार्रवाई करने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं। जिसके अंतर्गत ही परियोजना विभाग के द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ लगातार इस प्रकार की कार्रवाई की जा रही है।
124 करोड़ रुपए आंकी गई है जमीन की कीमत:
बता दें मंगलवार को वर्क सर्किल की 2 टीमों के द्वारा सुनपुरा गांव की खसरा संख्या-413, 421, 419, 430, 432, 433, 437, 434, 439, 444 तथा 455 की कुल 62 हजार वर्ग मीटर जमीन पर बढ़ते अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
जिस भूमि पर प्राधिकरण का बुलडोजर चला है उसकी कीमत औसत दर 20 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से तकरीबन 124 करोड रुपए तक आंकी गई है। कॉलोनाइजर के द्वारा इस जमीन पर अवैध तरीके से कालोनी काटने की कोशिश की जा रही थी।
कई अधिकारियों के साथ सुरक्षा बल रहा मौजूद
ग्रेनो प्राधिकरण के परियोजना विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक श्री राजेश कुमार के नेतृत्व में ही मंगलवार की सुबह को यह कार्यवाही की गई। आपको बता दें की इनके साथ में वहां वर्क सर्किल 2 के प्रबंधक स्वतंत्र वर्मा तथा राजकुमार एवं सहायक प्रबंधक राजीव कुमार तथा फील्ड स्टाफ, क्षेत्रीय थाना पुलिस एवं PAC, प्राधिकरण की पुलिस तथा सुरक्षा कर्मी भी मौजूद रहे।
दरअसल यह पूरी कार्रवाई लगभग 3 घंटे तक चली। इसके लिए कुल 6 जेसीबी तथा 2 डंपर भी लगाए गए थे। परियोजना विभाग के महाप्रबंधक तथा OSD हिमांशु वर्मा ने यह चेतावनी भी दी है कि प्राधिकरण की अधिसूचित एरिया वाली जमीन पर कब्जा करने वालों को बिलकुल भी बख्शा नहीं जाएगा।
ACEO अन्नपूर्णा गर्ग ने भी दी चेतावनी
हिमांशु वर्मा ने परियोजना विभाग के सभी वर्क सर्किल के प्रभारियों को अपने अपने एरिया में मौजूद जमीन पर अतिक्रमण रोकने के लिए कड़ी नजर बनाए रखने तथा अतिक्रमण की सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं।
प्राधिकरण एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने बताया है कि अवैध तरीके से जमीन पर कब्जा करके काटी जा रही अवैध कॉलोनी में अपनी गाढ़ी कमाई बिल्कुल भी न फंसाएं। अगर किसी ने भी किसी कॉलोनाइजर से अवैध कॉलोनी में अपना प्लॉट खरीदा है तो इसकी रजिस्ट्री का प्रपत्र लेकर तुरंत पुलिस से शिकायत करें।
प्राधिकरण से करें संपर्क
उन्होंने बताया कि इसकी एक कॉपी ग्रेनो प्राधिकरण को भी जरूर उपलब्ध कराएं ताकि ऐसे सभी लोगों के खिलाफ सख्ती के साथ कानूनी कार्रवाई की जा सके। उन्होंने बताया है कि ग्रेटर नोएडा की अधिसूचित एरिया में मौजूद जमीन पर किसी भी व्यक्ति को अवैध तरीके से निर्माण करने की बिल्कुल भी इजाजत नहीं है।
इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा में कहीं पर भी जमीन खरीदने से पहले ग्रेनो प्राधिकरण से संपर्क करके इसकी पूरी जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें। इसके बाद ही कोई निर्णय ले।