नोएडा एक्सटेंशन के गौर सिटी के 16th एवेन्यू में 20 मंजिल के एक अपार्टमेंट में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई जिससे अपार्टमेंट में मौजूद लोग काफी सहम गए। बता दें कि कि आग से टॉवर के दूसरी और तीसरी मंजिल के फ्लैट में लगी है। इसके बाद धुएं ने पूरे टॉवर को अपनी गिरफ्त में ले लिया। बताया जा रहा है कि टॉवर में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है जिनका रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है साथ ही फायर बिग्रेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। जो आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहीं हैं लेकिन आग के कारण धुआं इतना फैल गया जिसके चलते वह ऊपर तक नहीं पहुंच पा रही है। वहीं अब मौके पर पहुंची बिसरख थाना की पुलिस की टीम आग लगने के कारण का पता लगाने में जुटी गई हैं वहीं जिस तरह से ये आग लगी है उसका धुंआ पूरे इलाके में फैल गया है जिसकी वजह से आसपास फ्लैटवासियों को साँस लेने में काफी तकलीफ हो रहीं है।
बता दें कि पहले दूसरी मंजिल के एक फ्लैट में लगी। आग इतनी भयंकर थी कि जब तक दूसरी मंजिल में लगे आग पर काबू पाया जाता तब तक आग तीसरी मंजिल तक पहुंच गई। गौरतलब है कि मिली जानकारी के मुताबिक दो फ्लैट पूरी तरह जल गए हैं। हालांकि अंदर फसे लोगों के बारे अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। अभी पुलिस और फायर बिग्रेड ने कोई जानकारी नहीं दी है। ऐसा माना जा रहा है कि फायर बिग्रेड की टीम जल्द ही आग पर काबू पाने में कामयाब होगी। वहीं इस वक्त आग पर काबू पाने के लिए फायर बिग्रेड की टीम को काफी मशक्कत करना पड़ रहा है। वहीं पुलिस की टीम इस बात का पता लगाने में जुटी हैं कि आखिर यह आग लगी कैसे?
वहीं घटनास्थल पर मौजूद अफसरों का कहना है कि पहले आग बुझाने पर फोकस किया जा रहा है। मौके पर दमकल के दो गाड़ियां पहुंच गई है बाकी आसपास से फायर टेंडर को बुलाया जा रहा है हालांकि सोसायटी में धुएं के कारण अफरातफरी मची हुई है। आग इतनी भयावह है कि कई अन्य फ्लैट्स मे फैलने की आशंका बनी हुई है।
बताते चलें कि आग किस वज़ह से लगी अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन अब तक आग के जो दृश्य सामने आए हैं वो भयभीत करने वाले प्रतीत हो रहे हैं क्योंकि इसे देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि आग में शायद कुछ लोग हताहत हुए होंगे हालांकि अभी तक ये बता पाना काफी मुश्किल है इस घटना से ग़ौर सिटी के अन्य अपार्टमेंट के लोग भी सदमे में हैं।
मौके पर मौजूद प्रशासन का कहना है कि जल्द ही आग पर काबू पा लिया जायेगा साथ ही आग किस वजह से लगी यह भी स्पष्ट कर दिया जाएगा आप लोग शांति बनाएं रखे और ऐसा सहयोग भी प्रदान करे।