ग्रेटर नोएडा पुलिस ने किया गोमांस तस्कर रैकेट का पर्दाफाश: भैंस के मांस की पेकिंग में प्रतिबंधित गोमांस की तस्करी का मामला, 2 तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे?
ग्रेटर नोएडा पुलिस ने किया गोमांस तस्कर रैकेट का पर्दाफाश

ग्रेटर नोएडा: आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में क्राइम ब्रांच गौतम बुद्ध नगर तथा दादरी कोतवाली पुलिस के द्वारा एक संयुक्त अभियान में गोमांस तस्करी के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया गया है। इस कार्रवाई में पुलिस के द्वारा 2 प्रमुख तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया है।

जिनकी पहचान अलतबारक फ्रोजन फूड प्राइवेट लिमिटेड (अलीगढ़) के जनरल मैनेजर फराज खान तथा मीट एक्सपोर्ट मैनेजर रेहान खान के रूप में की गई है। बता दें कि यह कार्रवाई 24 फरवरी 2025 को की गई। जब पुलिस ने गाय के मांस को भैंस के मांस की पैकिंग में छिपाकर विदेश में निर्यात करने की इस साजिश का खुलासा किया।

लावारिस गोवंश से करते थे प्रतिबंधित मांस की आपूर्ति:

दरअसल जांच में यह सामने आया कि आरोपी लावारिस गोवंश को अवैध तरीके से काटते थे तथा गोकशी करने वाले अन्य कई अपराधियों से प्रतिबंधित गोमांस भी खरीदते थे। वहीं इस मांस को भैंस के मांस के रूप में छिपाकर अलतबारक फ्रोजन फूड प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से तस्करी की जाती थी। 

बता दें कि पहले मांस को कार्नफ्रेश प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा खरीदा जाता था, फिर उसे एसपीजे कोल्ड स्टोरेज में रख दिया जाता था। पुलिस के द्वारा जब कोल्ड स्टोरेज की तलाशी ली गई तो वहां से बरामद किए गए मांस की जांच में यह पुष्टि हुई कि ये गोवंश का प्रतिबंधित मांस ही था।

पुलिस ने मामला दर्ज करके शुरू की कार्रवाई:

आपको बता दें कि डीसीपी (DCP) अपराध शक्ति मोहन अवस्थी के द्वारा यह बताया गया है कि इस अवैध मांस तस्करी तथा व्यापार के खिलाफ दादरी कोतवाली में पूरा मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं दोनों आरोपियों, फराज खान तथा रेहान खान को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

साथ ही पुलिस इस रैकेट से जुड़े अन्य सभी संदिग्धों की तलाश में भी जुटी है तथा पूरे नेटवर्क को उजागर करने के लिए एक गहन जांच भी की जा रही है। अलतबारक फ्रोजन फूड प्राइवेट लिमिटेड की इसमें संलिप्तता पाए जाने के पश्चात इस कंपनी पर भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

पिछले साल भी सामने आया था गोमांस का मामला:

दरअसल यह पहली बार नहीं है कि जब दादरी क्षेत्र में कोई गोमांस तस्करी का मामला सामने आया हो। बता दें कि पिछले साल 9 नवंबर 2024 को भी लुहारली टोल पर गोरक्षकों के द्वारा पश्चिम बंगाल से आ रहे एक ट्रक को रोका गया था तथा उसमें रखे मांस की जांच की मांग की गई थी। 

इसके बाद पुलिस के द्वारा ट्रक को रोककर मांस के नमूने को पशु चिकित्सा विभाग की सहायता से मथुरा लैब भेजा गया था। वहीं जांच में गोमांस की पुष्टि होने के बाद कोल्ड स्टोर के चेंबर नंबर-5 से करीब 153 टन तथा ट्रक से करीब 32 टन मांस बरामद किया गया था। हालांकि इस पूरे मांस को दादरी नगर पालिका की खाली भूमि पर ले जाकर नष्ट कर दिया गया था। 

वहीं इस पूरे मामले के बाद पुलिस के द्वारा कोल्ड स्टोर के मालिक पूरन जोशी समेत मीट एक्सपोर्ट कंपनी के निदेशक मोहम्मद खुर्शिदुन नबी तथा कोल्ड स्टोर के मैनेजर अक्षय सक्सेना एवं ट्रक चालक शिव शंकर और हेल्पर सचिन समेत लगभग 11 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था।

प्रशासनिक कार्रवाई के बाद अधिकारियों पर भी गिरी थी गाज:

वहीं पिछले मामले के बाद पुलिस तथा प्रशासन पर भी सवाल उठने लगे थे। जिसके बाद दादरी के तत्कालीन एसएचओ (SHO) सुजीत उपाध्याय को निलंबित भी कर दिया गया था, जबकि एसीपी (SP) अमित प्रताप सिंह को लाइन हाजिर किया गया था। 

वहीं पुलिस आयुक्त के द्वारा इस पूरे मामले की जांच अपर पुलिस आयुक्त ट्रैफिक को सौंप दी गई थी। इसके अतिरिक्त कोल्ड स्टोर का लाइसेंस तत्काल रूप से निलंबित कर दिया गया था। वहीं इस बार भी पुलिस के द्वारा सख्त रुख अपनाते हुए इस नेटवर्क के सभी सदस्यों को पकड़ने की कवायद शुरू कर दी गई है।

अन्य खबरे