उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में अपनी जमीन देने वाले सभी किसानों की 6 फीसदी भूखंड प्राप्त करने वाली पात्रता को तय करने के लिए आने वाले शनिवार यानि 6 जुलाई की तारीख को घंघोला गांव में एक शिविर का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि इस शिविर में सभी किसानों की पात्रता को निर्धारित किया जाएगा।
पात्रता से जुड़े सभी दस्तावेज प्राधिकरण को सौंपे जायेंगे:
बता दें कि किसान अपनी पात्रता से जुड़े सभी दस्तावेज इन शिविर में प्राधिकरण के कार्यरत अधिकारियों को सौंप सकते हैं। वहीं इसके बाद प्राधिकरण के द्वारा अन्य गांवों में भी इसी प्रकार का शिविर लगाने के लिए शेड्यूल जारी किया जाएगा।
घंघोला गांव में लगने वाले इस शिविर में जनस्वास्थ्य, प्रोजेक्ट तथा अन्य विभागों के भी अधिकारी वहां मौजूद रहेंगे। अतः सभी ग्रामीण अपने गांव की समस्याओं से भी प्राधिकरण के अधिकारियों एवं टीम को अवगत करा सकते हैं। ताकि बाद में प्राधिकरण के द्वारा उन सभी समस्याओं को भी हल किया जा सके।
फिलहाल किसानों को आना पड़ता है प्राधिकरण:
दरअसल वर्तमान नियम के अनुसार यदि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा विकास परियोजनाओं के लिए किसी किसान की जमीन को अधिग्रहित किया जाता है तथा उसके एवज में प्राधिकरण की ओर से कुल अधिग्रहित भूमि का 6 प्रतिशत हिस्सा विकसित करके किसान को दिया जाता है, तो इसकी पात्रता तय करने हेतु उन सभी किसानों को प्राधिकरण ही आना पड़ता है, जिनकी जमीन अधिग्रहित की गई थी।
चुनाव में बंद किया गया था आयोजन:
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के CEO एनजी रवि कुमार के द्वारा किसानों को सुविधा प्रदान करने के लिए 6 प्रतिशत भूखंड प्राप्त करने की पात्रता को तय करने के लिए उनके गांवों में ही शिविर लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
बता दें कि पूर्व में भी कई गांवों में इस प्रकार के शिविर लगाए जा चुके हैं। लेकिन लोकसभा चुनाव के चलते इन शिविरों का आयोजन बंद कर दिया गया था। लेकिन अब फिर से किसानों को सुविधा देने के लिए इस प्रकार के शिविर लगाने का निर्णय लिया गया है।
CEO ने बताया है कि आगामी शनिवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के परियोजना विभाग, भूलेख विभाग तथा जनस्वास्थ्य विभाग की टीम सुबह करीब 10 बजे प्राथमिक विद्यालय पहुंच जाएगी। जहां टीम के द्वारा किसानों से 6 प्रतिशत भूखंड हेतु कागजात लेकर पात्रता तय करते हुए उनकी मांगों को पूरा किया जायेगा।