ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अवैध निर्माण के खिलाफ बडी कार्यवाही: तुस्याना में जमकर गरजा पीला पंजा, 150 करोड़ की जमीन को कराया गया कब्जा मुक्त?
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अवैध निर्माण के खिलाफ बडी कार्यवाही

गौरतलब हैं कि नोएडा प्राधिकरण की तरह ग्रेनो प्राधिकरण द्वारा भी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई करता आ रहा हैं जहां प्राधिकरण लगातार बुलडोजर चलाकर अपनी जमीन को कब्जा मुक्त करा रहा है। 

आपको बता दें कि इसी श्रंखला में ग्रेनो प्राधिकरण के द्वारा बीते दिन तुस्याना गांव के अन्दर अधिसूचित जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण के खिलाफ जमकर बुलडोजर चलाया गया।

150 करोड़ की जमीन को कराया गया कब्जा मुक्त

दरअसल प्राधिकरण के द्वारा की गई कार्यवाही में लगभग 75000 वर्ग मीटर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करा लिया गया है। जिसकी वर्तमान में अनुमानित कीमत 20 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से करीब 150 करोड़ रुपये है।

वही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के CEO एनजी रवि कुमार के द्वारा अधिसूचित एरिया में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाने तथा कार्रवाई करने के कड़े निर्देश दिए गए हैं। प्राधिकरण की टीम भी लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रही है।

दरअसल सुबह वर्क सर्किल टीम के द्वारा तुस्याना गांव के खसरा संख्या-517, 964 तथा 981, 985 एवं 995 तथा 1007 पर हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया है।

सूचना मिलते ही दिए गए कार्रवाई के निर्देश

कॉलोनाइजर के द्वारा तुस्याना की लगभग 75000 मीटर जमीन पर अवैध कालोनी विकसित करने की कोशिश की जा रही थी। वर्क सर्किल तीन के प्रभारी नरोत्तम चौधरी के नेतृत्व में टीम के द्वारा अवैध निर्माण को गिरा कर जमीन को खाली करा लिया गया है।

वहीं परियोजना विभाग के महाप्रबंधक तथा OSD हिमांशु वर्मा ने भी चेतावनी दी है कि ग्रेनो प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन पर कब्जा करने वालों को बिलकुल भी बख्शा नहीं जाएगा। 

उन्होंने बताया है कि परियोजना विभाग के सभी वर्क सर्किल अधिकारियों को अपने एरिया में भूमि पर अतिक्रमण रोकने हेतु कड़ी नजर रखने तथा अतिक्रमण की सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

प्राधिकरण से संपर्क कर तुरंत ले जानकारी

प्राधिकरण की CEO अन्नपूर्णा गर्ग ने कहा है कि जमीन पर किसी भी तरीके से हो रहे अवैध कब्जे के बाद काटी जा रही कॉलोनी में लोग अपनी गाढ़ी कमाई बिल्कुल भी न फंसाएं, न गवाएं।

उन्होंने बताया कि यदि किसी कॉलोनाइजर से किसी ने अवैध कॉलोनी में अपना प्लॉट खरीदा है तो उसकी रजिस्ट्री का प्रपत्र लेकर तुरंत पुलिस से इसकी शिकायत करें।

साथ ही उसकी एक कॉपी भी प्राधिकरण को जरूर उपलब्ध कराएं। ताकि ऐसे सभी लोगों के खिलाफ सख्ती के साथ कानूनी कार्रवाई भी की जा सके। 

उन्होंने आगे कहा कि ग्रेटर नोएडा के अन्दर कहीं भी जमीन को खरीदने से पहले ग्रेनो प्राधिकरण से संपर्क करें और जमीन से संबंधित पूरी जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।

अन्य खबरे