ग्रेटर नोएडा: अगर आप भी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास अपना घर बनाने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका आने वाला है। यमुना प्राधिकरण, सेक्टर-18 में 272 प्लॉट की नई आवासीय स्कीम लाने जा रहा है। इसके लिए रेरा से मंजूरी लेने की प्रक्रिया चल रही है और इसे जैसे ही अप्रूवल मिल जाएगा, ये स्कीम लॉन्च कर दी जाएगी।
मार्च के पहले हफ्ते में होगी शुरुआत
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन अप्रैल में प्रस्तावित है एयरपोर्ट निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण क्षेत्र में जमीनों की कीमत आसमान छूने लगा है। ऐसे में हर कोई एयरपोर्ट के पास घर खरीदने का सपना देख रहा है और इसी को ध्यान में रखते हुए यीडा सेक्टर-18 में 200 वर्गमीटर के 272 प्लॉट की स्कीम ला रहा है। योजना के मार्च के पहले हफ्ते में लॉन्च होने की उम्मीद है।
60 दिनों के भीतर करना होगा पेमेंट?
इस स्कीम में प्लॉट की कीमत एकमुश्त चुकानी होगी। आवेदन के समय 20% रकम बतौर रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी जबकि बाकी 80% भुगतान, आवंटन पत्र जारी होने के 60 दिनों के भीतर करना होगा। अभी के हिसाब से यीडा की प्लॉट दर 25,900 रुपये प्रति वर्गमीटर है लेकिन बढ़ती डिमांड और जमीन के बढ़ते दाम को देखते हुए यह जल्द ही 30,000 रुपये प्रति वर्गमीटर तक हो सकता है। अगर आप एयरपोर्ट के पास घर खरीदने की सोच रहे हैं तो यह मौका हाथ से मत जाने दें।