सालों से चल रहा था फर्जी कॉल सेंटर: विदेशी नागरिकों को बनाते थे शिकार, नोएडा पुलिस ने 73 लोगों को किया गिरफ्तार
सालों से चल रहा था फर्जी कॉल सेंटर

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने एक ऐसे कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है, जो नोएडा में रहकर विदेशों में साइबर ठगी का कार्य करता था। इस कार्रवाई में ग्रेटर नोएडा पुलिस ने 33 महिलाओं समेत 73 लोगों को गिरफ्तार किया है। 

क्या है पूरा मामला? 

नोएडा सेक्टर 142 पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक टावर में फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा है। मुखबिरों की सूचना पर नोएडा पुलिस ने सेक्टर 90 में स्थित भूटानी अल्फाथम में छापा मार कर 73 लोगों को गिरफ्तार किया। इन गिरफ्तार लोगों में 33 महिला और 40 पुरुष शामिल है। पुलिस ने 73 लोगों में से 11 लोगों को जेल भेज दिया गया और  बाकी लोगों को नोटिस थमा कर जवाब मांगा गया है।

कैसे करते थे साइबर ठगी?

सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी हिरदेश कठेरिया के अनुसार पकड़े गए आरोपी टेली कॉलिंग का उपयोग करके साइबर ठगी का कार्य करते थे। यह आरोपी आईवीआर के माध्यम से अमेरिकी नागरिकों को अपना शिकार बनाते थे। आरोपी अमेरिकी नागरिकों के सोशल सिक्योरिटी नंबर के अवैध गतिविधियों में सम्मिलित होने की बात करते थे और मामले को रफा-दफा करने की एवज में गिफ्ट कार्ड और क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से धन की उगाही करते थे।

आरोपियों द्वारा वीसी डायल सॉफ्टवेयर और एक्सलाइट या आईबीम डायलर का उपयोग करके कॉल किया जाता था। यह कॉल कॉल सेंटर के मालिक द्वारा लैंड कराई जाती थी। कॉल रिसीव होने के बाद सायबर ठग US मार्सल बनकर अमेरिकी नागरिकों को ठगते थे।

 क्या-क्या हुआ बरामद? 

सेंट्रल नोएडा पुलिस के द्वारा आरोपियों के पास से 73 कंप्यूटर सेट, 14 मोबाइल, तीन राउटर 48000 नगद और 58 वर्क प्रिंटर बरामद किया गया है। अभी इस सायबर ठगी गिरोह के चार आरोपी फरार चल रहे हैं। पुलिस इन चारों की तलाश कर रही है।

सालों से चल रहा था कॉल सेंटर

पुलिस द्वारा दी गई सूचना के अनुसार यह कॉल सेंटर लगभग चार सालों से चल रहा था। आरोपियों द्वारा सोशल सिक्योरिटी नंबर के आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने का डर दिखाकर गिफ्ट कार्ड या क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से धन की उगाही की जाती थी। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस तलाश अभियान चला रही है।

अन्य खबरे