ग्रेटर नोएडा में ESIC बनाएगा नया मेडिकल कॉलेज!: 100 एकड़ जमीन पर होगा अत्याधुनिक मेडिकल कॉलेज का निर्माण, 28 मार्च को साइन होंगे एमओयू?
ग्रेटर नोएडा में ESIC बनाएगा नया मेडिकल कॉलेज!

गौतमबुद्ध नगर: जिले में एक और नया कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) का मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बनने जा रहा है। इस मेडिकल कॉलेज के लिए यमुना विकास प्राधिकरण ने सेक्टर-11 में 100 एकड़ जमीन आवंटित करने का निर्णय लिया है। यह मेडिकल कॉलेज नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास स्थित होगा।

10 नए मेडिकल कॉलेज स्थापित करेगा ESIC

यह पहल देश भर में 10 नए मेडिकल कॉलेज बनाकर चिकित्सा शिक्षा का विस्तार करने की ESIC की व्यापक योजना का हिस्सा है। ESIC वर्तमान में देशभर में 14.43 करोड़ लाभार्थियों को चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर रहा है। इसमें अकेले NCR क्षेत्र में लगभग 56.6 लाख बीमित व्यक्ति शामिल हैं जबकि गौतमबुद्ध नगर में करीब 15.86 लाख लोग ESIC की सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं।

मुफ्त में दी जाएगी जमीन

यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ अरुण वीर सिंह ने बताया कि प्राधिकरण ने इस परियोजना के लिए जमीन मुफ्त में आवंटित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने यह भी बताया कि जमीन अधिग्रहण के लिए स्थानीय ग्रामीणों की सहमति पहले ही प्राप्त कर ली गई है।

28 मार्च को एमओयू पर होंगे हस्ताक्षर

इस परियोजना के तहत 28 मार्च को ESIC और यमुना प्राधिकरण के बीच एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इससे NCR क्षेत्र के बीमित व्यक्तियों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी।

एक-दो हॉस्पिटलों से नहीं चलेगा काम

नोएडा और ग्रेटर नोएडा औद्योगिक हब बनने की ओर बढ़ रहे हैं जिससे आने वाले समय में श्रमिकों की संख्या में भी भारी वृद्धि होगी। यहां पर ESIC का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पहले से मौजूद है लेकिन बढ़ती बीमित जनसंख्या को देखते हुए यह पर्याप्त नहीं है। ऐसे में नए मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का निर्माण श्रमिकों और उनके परिवारों के लिए लाभकारी साबित होगा। इस पहल से क्षेत्र में चिकित्सा शिक्षा को भी बढ़ावा मिलेगा। नए कॉलेज में मेडिकल छात्रों को आधुनिक सुविधाओं और व्यावहारिक प्रशिक्षण का अवसर मिलेगा।

अन्य खबरे