मई में डोमेस्टिक व कार्गो तो जून से इंटरनेशनल उड़ानें होंगी शुरू!: जेवर एयरपोर्ट को लेकर सीएम योगी का स्पष्ट निर्देश वही एयरपोर्ट तक कनेक्टिविटी के लिए चलाई जाएंगी 300 बसें?
मई में डोमेस्टिक व कार्गो तो जून से इंटरनेशनल उड़ानें होंगी शुरू!

ग्रेटर नोएडा: शहर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 15 मई से घरेलू और कार्गो फ्लाइट्स उड़ान भर सकती है जबकि 15 से 25 जून के बीच इंटरनेशनल उड़ानें शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। हाल ही में हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए ताकि एयरपोर्ट तय समय पर चालू हो सके। काम को गति देने के लिए फिलहाल 8500 मजदूर लगे हुए हैं और जरूरत पड़ने पर इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी।

15 मई तक DGCA से मिल जाएगा लाइसेंस

नोएडा एयरपोर्ट अथॉरिटी लिमिटेड के सीईओ अरुण वीर सिंह के मुताबिक 15 मई तक DGCA से एयरोड्रम लाइसेंस मिलने की उम्मीद है। लाइसेंस मिलते ही घरेलू और कार्गो सेवाओं की शुरुआत हो जाएगी। नेविगेशन, कम्युनिकेशन और सर्विलांस सिस्टम के इंस्टॉलेशन का काम तेजी से किया जा रहा है।

एटीसी टॉवर (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) में उपकरणों को धूल से बचाने के लिए एयर कंडीशनिंग सिस्टम लगाया जा रहा है। इसके अलावा 31 मार्च तक टॉवर का ग्लास इंस्टॉलेशन पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है ताकि नेविगेशन सिस्टम को समय पर इंस्टॉल किया जा सके। 20 अप्रैल तक नेविगेशन सिस्टम पूरी तरह से तैयार होने की संभावना है।

300 बसों के साथ शुरू होगा संचालन?

एयरपोर्ट के पहले दिन से ही यात्रियों को बस सेवा की सुविधा दी जाएगी। यमुना विकास प्राधिकरण की ओर से 150 बसों का संचालन किया जाएगा जिससे यात्रियों को आने-जाने में परेशानी न हो। इसके अलावा राज्य सरकार भी अलग से 150 बसें चलाएगी। मेट्रो और रेपिड रेल का काम अभी पूरा नहीं हुआ है इसलिए शुरुआती दौर में यात्रियों को बसों पर ही निर्भर रहना पड़ेगा।

अब तक ये काम हो चुके है पूरे?

रनवे पूरी तरह तैयार हो चुका है जिससे विमानों की टेक-ऑफ और लैंडिंग में कोई दिक्कत नहीं होगी।

कार्गो टर्मिनल भी पूरी तरह तैयार है जो पहले दिन से ही ऑपरेशनल हो जाएगा।

ऑयल और पेट्रोल पंप चालू स्थिति में हैं जिससे विमानों को ईंधन की आपूर्ति में कोई दिक्कत नहीं होगी।

एयरसाइड का लगभग 90% काम पूरा हो चुका है।

टर्मिनल बिल्डिंग का करीब 80% निर्माण पूरा हो गया है हालांकि अंदरूनी सजावट और फिनिशिंग का काम अभी बाकी है।

कुछ काम अभी भी हैं अधूरे

वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का सिर्फ 40% काम हुआ है।

सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) का लगभग 43% निर्माण पूरा हुआ है जो अप्रैल तक पूरा होने की उम्मीद है।

टर्मिनल बिल्डिंग में पेंटिंग, वायरिंग और अन्य फिनिशिंग का काम अब भी जारी है।


रोजाना 10 लाख का लग रहा है जुर्माना

एयरपोर्ट का निर्माण कार्य सितंबर 2021 में यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (YIAPL) को सौंपा गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 नवंबर 2021 को इसका शिलान्यास किया था। जून 2022 में 1334 हेक्टेयर में निर्माण कार्य शुरू हुआ।

पहले चरण में 3900 मीटर लंबा रनवे, एक टर्मिनल बिल्डिंग और एटीसी टॉवर का निर्माण शामिल था। इसे 29 सितंबर 2024 तक पूरा किया जाना था। लेकिन काम तय समय पर नहीं हो सका। इसके चलते यापल पर रोजाना 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जा रहा है। यह जुर्माना सितंबर 2024 से लागू किया गया है। कोरोना के कारण कंपनी को तीन महीने की राहत दी गई थी लेकिन जनवरी 2025 से दोबारा जुर्माना लगाया जा रहा है जो एयरपोर्ट चालू होने तक जारी रहेगा।

पहले घरेलू और कार्गो सेवा ही होगी शुरू

एयरपोर्ट का टर्मिनल पूरी तरह तैयार नहीं होने की वजह से पहले दिन से सिर्फ घरेलू और कार्गो उड़ानें ही शुरू हो पाएंगी। इंटरनेशनल सेवा इसके करीब दो महीने बाद शुरू होने की उम्मीद है। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए CISF और पुलिसकर्मियों को एयरपोर्ट चालू होने से 45 दिन पहले तैनात किया जाएगा।

तेजी से हो रहा काम

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया हैं कि निर्माण कार्य में पूरी ताकत झोंक दी जाए। आधुनिक तकनीक और अतिरिक्त मजदूरों की मदद से प्लान तैयार किया गया है ताकि मई 2025 तक जरूरी काम पूरे किए जा सकें।

अन्य खबरे