ग्रेटर नोएडा में बन रहा हैं दिल्ली-NCR का सबसे हाईटेक रेलवे स्टेशन!: 100 ट्रेनें दौड़ेंगी रोज़, एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं और 12 प्लेटफॉर्म वाला मेगा टर्मिनल हो रहा हैं तैयार?
ग्रेटर नोएडा में बन रहा हैं दिल्ली-NCR का सबसे हाईटेक रेलवे स्टेशन!

ग्रेटर नोएडा: अब वेस्ट यूपी को मिलने जा रहा है एक ऐसा रेलवे टर्मिनल, जो न सिर्फ NCR की तस्वीर बदलेगा बल्कि देश के सबसे मॉडर्न स्टेशनों की फेहरिस्त में भी शामिल होगा। गौतमबुद्ध नगर जिले के बौड़ाकी (Bodaki) में ग्रेटर नोएडा मेगा टर्मिनल के निर्माण की तैयारी ज़ोरों पर है। यह स्टेशन न सिर्फ दिल्ली-एनसीआर का सबसे हाईटेक टर्मिनल होगा बल्कि वेस्ट यूपी का अब तक का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन भी बनेगा।

 12 प्लेटफॉर्म्स, 100 ट्रेनें, लाखों की आवाजाही! 

रेलवे के प्लान के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा मेगा टर्मिनल में कुल 12 प्लेटफॉर्म बनाए जाएंगे। इससे हर दिन लगभग 100 ट्रेनें चलाने का लक्ष्य है। यह स्टेशन यात्री ट्रेनों के साथ ही मालगाड़ी को संचालित करने में भी जरूरी भूमिका अदा करेगा।

 176 एकड़ की अत्याधुनिक ट्रांसपोर्ट हब 

176 हेक्टेयर में फैली यह परियोजना भारत का सबसे अत्याधुनिक मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब होगी। इसमें 12 विशाल प्लेटफॉर्म, हर दिन 100 से ज्यादा ट्रेनें, और हाई-स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस की सीटी अब ग्रेटर नोएडा में गूंजेगी।

 रेलवे स्टेशन पे ही एयरपोर्ट जैसी फीलिंग 

इस स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी सारी सुविधाएं रहेंगी, यहाँ फूड कोर्ट से लेकर रिटेल स्पेस और डिजिटल सूचना तंत्र तक हर सुविधा यहां होगी।

 1,850 करोड़ से कार्य शुरू, अब खर्च होगा इसका दोगुना! 

1850 करोड़ के बजट से शुरू इस स्टेशन के निर्माण में अब दुगुना खर्च किया जाएगा।

70,000 वर्ग मीटर बिल्ट-अप एरिया के साथ 63 यार्ड लाइनें रहेंगीं और सबसे अहम, यात्रियों को ऐसा अनुभव मिलेगा जो आज तक किसी स्टेशन ने नहीं दिया।

 2 महीने में शुरू होगा धमाकेदार निर्माण! ज़मीन अधिग्रहण अंतिम चरण में 

दिसंबर 2024 में 'स्पेशल रेलवे प्रोजेक्ट' घोषित होने के बाद अब अधिग्रहण में तेजी हुई है। रेलवे के एक्ट के तहत सारी प्रक्रिया चालू है।

 क्या रहेंगी सुविधाएं: 

अत्याधुनिक वेटिंग लाउंज

डिजिटल टिकटिंग सिस्टम

फूड कोर्ट और शॉपिंग एरिया

ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन

मल्टी-लेवल पार्किंग

स्वचालित सुरक्षा और निगरानी प्रणाली

 दिल्ली पर निर्भरता होगी खत्म

वर्तमान में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और आसपास के लाखों लोग यात्रा के लिए नई दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार या गाजियाबाद पर निर्भर हैं। लेकिन इस टर्मिनल के बन जाने के बाद वे सीधे अपने शहर से ही ट्रेन पकड़ सकेंगे। इससे यातायात का बोझ भी कम होगा और यात्रियों को राहत मिलेगी।

जेवर एयरपोर्ट से भी होगा कनेक्शन

विशेष बात यह है कि यह मेगा टर्मिनल जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से भी जोड़ा जाएगा, जिससे हवाई यात्री भी सीधे रेल सुविधा का लाभ ले सकेंगे। इस योजना को मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट हब का हिस्सा माना जा रहा है, जहां रोड, रेल और एयर कनेक्टिविटी एक जगह मिलेगी।

 बदल जाएगी पश्चिमी यूपी की आर्थिक तस्वीर 

ग्रेटर नोएडा मेगा टर्मिनल सिर्फ एक स्टेशन नहीं होगा, बल्कि यह विकास का इंजन साबित होगा। इससे क्षेत्र में रोजगार, व्यापार, और ट्रांसपोर्ट के नए अवसर खुलेंगे। स्थानीय कारोबारियों, निर्माण कंपनियों और ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री के लिए यह एक बूस्टर डोज की तरह काम करेगा।

अन्य खबरे