ग्रेटर नोएडा -ब्रेकिंग: कलेक्शन एजेंट ने 1 करोड़ 15 लाख लूट की झूठी कहानी रची, पुलिस एक आरोपी को किया गिरफ्तार दूसरा फरार
ग्रेटर नोएडा -ब्रेकिंग

ग्रेटर नोएडा। आज कल लोग लूट और धोखाधड़ी करने का अलग अलग तरकीब निकालते हैं। ताकि वो पुलिस के हाथ ना लगे। इस तरह के आरोपी अपने मकसद को कामयाब करने के लिए किसी भी हद तक गिर जाते हैं। लेकिन अपराधी कितना भी शातिर क्यूँ ना हो पुलिस से नहीं बच सकता है। बताते चलें कि ग्रेटर नोएडा बीटा 2 पुलिस ने एक बहुत करोड़ों लूट का खुलासा किया है। जिसमें पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी किया। 
यह जानकर हैरानी होगी कि एक व्यापारी के कैशियर ने ही शातिर तरीके से लूट की योजना बनाई थी। हालांकि वो अपने मकसद में कामयाब हो पाता उससे पहले ही पुलिस ने एक करोड़ 7 लाख रुपए बरामद कर लिए। हालांकि इस मामले में एक आरोपी फरार चल रहा है। जिसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को टीम लगी है। 

कलेक्शन एजेंट ने 1 करोड़ 15 लाख झूठी सूचना दी

गौरतलब है कि दादरी के रहने वाले व्यापारी गोपाल गोयल दादरी मंडी में ही खल-चोकर की आढ़त का काम करते हैं। उन्होंने बीते 26 फरवरी को अपने कलेक्शन एजेंट केतन से होण्डा चौक के पास  बीटा-2 थाना के अंतर्गत चार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 1 करोड़ 15 लाख रुपए की लूट की सूचना दी थी । जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लिया गया। वहीं घटनास्थल का पुलिस के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया। जिसमें केतन ने  बताया था कि उनके साथ लूट हुई है। जिसके बाद पुलिस ने गहनता से पूछताछ की  तो केतन लगातार अपने बयान बदल रहा था। 

पुलिस ने 1 करोड़ 7 लाख 49 हजार किए बरामद

उसके पुलिस को शक उस पर हुआ जिस पर पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो केतन द्वारा लूट की झूठी सूचना देना बताया गया था और कहा कि उसने यह पैसे हड़पने की योजना अपने मामा गुड्डू के साथ मिलकर बनाई। जो  बुलन्दशहर के समैता थाना खुर्जा का रहने वाला है।  योजना के तहत 1 करोड़ 15 लाख रुपए को अपने मामा के घर समैता में जमीन में बने दो गड्डों में छिपा कर रख दिया गया था। जिस पर पुलिस के द्वारा तत्काल बरामदगी के लिए आरोपी के साथ ग्राम समैता में उसकी निशादेही पर दो गड्डों को खोदकर 1 करोड़ 7 लाख 49 हजार रुपए बरामद किया गया है। 

आरोपी का मामा 7.5 लाख रुपए लेकर फरार

बता दें कि आरोपी केतन का मामा गुड्डू घर पर मौजूद नहीं था।  वह 7.5 लाख रुपए लेकर फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। हालांकि आरोपी केतन पिछले एक साल से व्यापारी के यहां कलेक्शन इकट्ठा करने का काम करता था। वह इस पैसे को लेकर दिल्ली जा रहा था। वह लूट की योजना इसलिए बनाई ताकि  इस पैसे को वो गबन कर सके। 
इस पूरे मामले में ग्रेटर नोएडा के डीसीपी साद मिया खान ने बताया कि व्यापारी के कलेक्शन एजेंट के द्वारा एक करोड़ 15 लाख रुपए गबन करने की योजना बनाई गई थी। जिसको लेकर उसने अपने साथ फर्जी लूट की योजना बनाई और पुलिस को सूचना दी थी । इस मामले में खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और रकम को भी बरामद कर लिया है।

अन्य खबरे