गौतमबुद्ध नगर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा आज यानि शनिवार को गौतमबुद्ध नगर जिले का दौरा किया गया। जहां उन्होंने नोएडा में तमाम अहम विकास परियोजनाओं का शिलान्यास तथा उद्घाटन भी किया। इस दौरान सीएम योगी ने गंगाजल परियोजना के विस्तार सहित कुल 924 करोड़ की विभिन्न योजनाओं को हरी झंडी भी दिखाई।
बता दें कि सांसद डॉ. महेश शर्मा समेत विधायक पंकज सिंह, जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह तथा अन्य कई अधिकारियों के द्वारा सीएम योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया गया। इसके पश्चात उन्होंने कई कंपनियों के डेटा सेंटर तथा एमओयू से जुड़ी परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी।
आइए अब उन 4 कंपनियों के बारे में जानते हैं जिनका सीएम योगी ने उद्घाटन और शिलान्यास किया:
1) नोएडा में बनकर तैयार हुआ सीफी कंपनी का डेटा सेंटर:
आपको बता दें कि सेक्टर-132 में भूखंड संख्या- B-11, 12 तथा 13 में बनकर तैयार सीफी एसकेवीए सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन कंपनी के डेटा सेंटर का सीएम योगी ने लोकार्पण किया। बता दें कि 27 मई, 2005 को लगभग 20 हजार वर्गमीटर का भूखंड इसे आवंटित किया गया था। लेकिन तय समय पर निर्माण नहीं करने समेत कई अन्य वजहों के कारण इसका साल 2019 में आवंटन निरस्त कर दिया गया था।
वहीं बाद में इसको री-स्टोर किया गया और इसके पश्चात 6 मार्च 2025 की तारीख को इसे क्रियाशील प्रमाणपत्र भी जारी किया गया था। बता दें कि इस कंपनी के द्वारा करीब 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश करने करने के साथ ही लगभग 700 लोगों को रोजगार भी देगी।
2) माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का किया भूमिपूजन:
इसके अतिरिक्त सेक्टर- 145 में भूखंड संख्या- A-1 तथा 2 में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के लिए सीएम के द्वारा भूमिपूजन किया गया। यह भूखंड 40 तथा 20 हजार वर्गमीटर के हैं। बता दें कि प्राधिकरण के द्वारा भूखंड का आवंटन 1 अप्रैल 2021 को किया गया था।
लेकिन नक्शे को मंजूरी 19 दिसंबर 2024 को दी गई थी। वहीं अब कंपनी को साल 2027 तक निर्माण करने का समय दिया गया है। अधिकारियों के द्वारा यह बताया गया है कि यह कंपनी लगभग 2 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगी तथा करीब 3 हजार लोगों को रोजगार भी देगी।
3) MAQ सॉफ्टवेयर कंपनी का किया शुभारंभ:
इसी क्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सेक्टर- 145 में भूखंड संख्या- A-3 में MAQ सॉफ्टवेयर कंपनी बनकर बिल्कुल तैयार हो चुकी है। यह कंपनी 19800 वर्ग मीटर के भूखंड पर बनाई गई है। बता दें कि नोएडा प्राधिकरण के द्वारा 28 जुलाई साल 2021 को इसका आवंटन किया गया था।
लेकिन 28 अक्टूबर 2024 को कंपनी को क्रियाशील प्रमाण-पत्र दिया गया था। अधिकारियों के मुताबिक इस कंपनी के द्वारा करीब 250 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। साथ ही प्रत्यक्ष रूप से 1000 और अप्रत्यक्ष रूप करीब 2 हजार लोगों को रोजगार भी देगी।
4) सोलर कंपनी अवाडा का किया लोकार्पण:
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रेटर नोएडा के इकोटेक में सेक्टर-16 में स्थित अवाडा कंपनी के कार्यक्रम में भी शामिल हुए। आपको बता दें कि कंपनी इस परिसर में सोलर पैनल तथा अन्य कई उपकरणों का निर्माण करेगी। कंपनी को लगभग 50 एकड़ जमीन आवंटित की गई थी।
फिलहाल अब यह कंपनी बनकर बिल्कुल तैयार हो चुकी है। अधिकारियों के द्वारा यह बताया गया कि यह कंपनी करीब 3 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इसके अतिरिक्त प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से तकरीबन 5 हजार लोगों को रोजगार भी देगी।
अन्य कई परियोजनाओं का भी किया शिलान्यास:
आपको बता दें कि इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर झट्टा तथा सुल्तानपुर गांव के सामने बनने वाले एक अंडरपास समेत जेपी फ्लाईओवर से लेकर सेक्टर-136 तक आरसीसी (RCC) ड्रेन के निर्माण का भी शिलान्यास किया।
इसके साथ ही उन्होंने सेक्टर-62 डी में पार्क का सौंदर्यीकरण समेत सेक्टर-94 में जापानी थीम पर बनने वाले पार्क के निर्माण, सेक्टर- 162 तथा सेक्टर 164 में सबस्टेशन के निर्माण कार्य के लिए उद्घाटन किया। स्नोरकर उन्होंने आज लगभग 893 करोड़ की कुल 51 परियोजनाओं का शिलान्यास किया है।
ग्रेटर नोएडा में किया शारदा केयर हेल्थ सिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन:
आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने ग्रेटर नोएडा में शारदा केयर-हेल्थ सिटी हॉस्पिटल का भी उद्घाटन किया। जहां योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले सिर्फ 1200 बेड ही शारदा यूनिवर्सिटी के पास में थे लेकिन अब 600 और बेड के हॉस्पिटल का उद्घाटन किया गया है। इस प्रकार मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के उद्घाटन के साथ ही शारदा यूनिवर्सिटी के पास में अब कुल 1800 बेड के हॉस्पिटल की सुविधा हो चुकी है।
शिक्षा तथा चिकित्सा में निजी क्षेत्र का है बड़ा योगदान: सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह हमारे लिए एक सेवा के साथ साथ निवेश भी है। शिक्षा तथा चिकित्सा में निजी क्षेत्र की भूमिका काफी अच्छी है। निजी क्षेत्र के द्वारा निवेश करके सरकार की बड़ी मदद की गई है।
वहीं इनकी मदद के लिए सरकार भी हमेशा तत्पर है। अच्छी शिक्षा ने होने की वजह से हमारी प्रगति रुक जाती है। साथ ही यदि चिकित्सा के क्षेत्र में उत्तम साधन न हों तो समाज के विकास में भी ब्रेकर की एक स्थिति बन जाती है, जो सिस्टम के लिए बोझा बन जाता है।
नोएडा व ग्रेटर नोएडा पूरे देश के आईटी हब के रूप में उभर रहे हैं: सीएम योगी
दरअसल सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा न सिर्फ उत्तर प्रदेश में बल्कि अब पूरे देश के एक बड़े आईटी हब के रूप में लगातार उभर रहे हैं। यह क्षेत्र आज की वैश्विक जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है तथा युवा पीढ़ी को भी लगातार बेहतर अवसर प्रदान कर रहा है।
साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा अब तक लगभग 15 लाख करोड़ रुपये से अधिक के तमाम निवेश प्रस्तावों को जमीन पर उतारने में सफलता प्राप्त की गई है, जिससे उत्तर प्रदेश के युवाओं को अपने ही राज्य में रोजगार के तमाम अवसर मिल रहे हैं।