ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा शहर के दादरी लुहारली टोल प्लाजा पर हुई एक घटना का वीडियो इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। दरअसल इस वीडिओ में एक दरोगा की दबंगई जिसमे देखा जा सकता है कि टोल प्लाजा को पार करने को लेकर ही दरोगा तथा टोल कर्मियों के बीच तीखी नोक झोंक भी हो रही है।
वीडियो में यह भी साफ देखा जा सकता है कि दरोगा बार-बार उस बैरियर को खोल देता है तथा अन्य गाड़ियों को भी निकाल देता है। उसे रोकने पर वह टोल कर्मियों से लड़ाई भी करने लग जाता है।
दरोगा ने तोड़ दिया टोल बैरियर
टोल कर्मियों के साथ शुरू हुई बहस के बाद दरोगा ने अपनी गाड़ी से उतरकर टोल प्लाजा पर लगे बैरियर को तोड़ दिया तथा कई गाड़ियों को बिना टोल दिए ही वहां से निकाल दिया।
इस घटना के दौरान जब टोल के सुरक्षा कर्मी ने लगे बैरियर को पकड़ने की कोशिश की तब दरोगा के द्वारा उसके साथ मारपीट भी की गई। टोल पर लगे हुए CCTV कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई।
आपको बता दें कि यह दरोगा अपनी गाड़ी से बुलंदशहर की ओर से गाजियाबाद की तरफ आ रहा था। ऐसा बताया जा रहा है कि टोल प्लाजा पर दरोगा की गाड़ी निकलने में थोड़ी देरी हो गई जिसके बाद गाड़ी में बैठा दरोगा टोल कर्मियों पर आग बबूला हो गया तथा बाहर आकर बहस करने लगा साथ ही टोल बैरियर को मोड़कर कुछ देर के लिए फ्री कर दिया।
CCTV कैमरे में कैद हुई पूरी घटना
दरअसल जब टोल के सुरक्षाकर्मी ने दरोगा के द्वारा मोड जा रहे टोल बैरियर को पकड़ने की कोशिश की तब उसी समय दरोगा ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इतने में ही एक दूसरा स्टाफ दोबारा से बैरियर लगाने लगता है, तो दारोगा उसको भी पीटने लगता है तथा जबरदस्ती उस बैरियर को खोल देता है।
उनके बीच काफी नोंकझोंक के बाद भी वह पुलिस वाला मानने को बिल्कुल भी तैयार नहीं होता है। दरोगा के द्वारा टोल कर्मियों से मारपीट करने तथा टोल बैरियर को तोड़ने वाली पूरी घटना वहां पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।
टोल कर्मचारियों ने मामले की शिकायत पुलिस से की
पूरी घटना की शिकायत टोल कर्मचारियों के द्वारा पुलिस से की गई है। जिसके बाद दादरी पुलिस का यह कहना है कि CCTV फुटेज को आधार बना कर मामले की जांच की जा रही है।
साथ ही पुलिस ने बताया कि CCTV फुटेज में दिख रहा दरोगा फिलहाल गौतम बुद्ध नगर पुलिस में तो तैनात नहीं है। इस मामले में जांच करके इसके बारे में पूरी जानकारी देने के बाद ही इस पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।