गैलेक्सी ब्लू सफायर मॉल हादसे में बड़ा अपडेट: मालिक पर लापरवाही का मुकदमा हुआ दर्ज: ग्रिल गिरने से हुई थी दो लोगों की दर्दनाक मौत: सुरक्षा कारणों से मॉल को भी बंद रखने के निर्देश जारी
गैलेक्सी ब्लू सफायर मॉल हादसे में बड़ा अपडेट:  मालिक पर लापरवाही का मुकदमा हुआ दर्ज

ग्रेटर नोएडा में बड़ा हादसा होने से बवाल खड़ा हो गया है। यहां एक मॉल में ग्रिल गिरने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। वहीं घटना के कारण मॉल में अफरा-तफरी मच गई थी और अन्य लोग इधर-उधर भागने लगे थे ।

वहीं प्रत्यदर्शियों ने बताया कि, इस घटना से मॉल से बाहर आए लोगों में डर का माहौल है। वहां मौजूद लोगों का कहना है कि ये सब अचानक हुआ। किसी को जरा सा भी नहीं पता चला की घटना कैसे हो गई। बस एक धड़ाम की तेज आवाज आई और सभी लोग सहम गए। जिस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। हालांकि अब इस दर्दनाक हादसे में बड़ा अपडेट सामने आया है। जिसमें बताया जा रहा है कि मृतक के पिता ने मॉल के मालिक के खिलाफ बिसरख थाना में केस दर्ज करवा दिया है। ब्लू सफायर मॉल के छठी मंजिल के एक ग्रिल गिर गई थी। जिसके बाद दो लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। वहीं पुलिस ने शव को तुरंत कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

हादसे की वजह क्या थी

बता दें कि मिली जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में शिकार हुए शकील और हरेंद्र की तब इसकी चपेट में आ गए जब वो दोनों एस्केलेटर की ओर जा रहे थे, तभी ऊपर से ग्रिल टूटकर गिर गई, जिससे उनकी उसी समय घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं अचानक ग्रिल टूटने से यह हादसा हुआ। हालांकि गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त ग्राउंड फ्लोर पर ज्यादा लोग नहीं थे, नहीं तो यह और भी बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं अब इस हादसे में मृतक के पिता ने बड़ा एक्शन लिया है। 

दोनों मृतक गाजियाबाद के

पुलिस के मुताबिक, बिसरख थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल से सूचना मिली कि ब्लू सफायर मॉल की छत से एक लोहे का ढांचा गिरने से दो लोगों की मौत हुई, जिसमें हरेंद्र भाटी पुत्र राजेंद्र भाटी निवासी गौशाला फाटक के पास विजय नगर थाना विजयनगर  गाजियाबाद के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि जिसकी लगभग उम्र 35 वर्ष है। वहीं इस हादसे में एक और व्यक्ती की मौत हुई जिसका नाम शकील पुत्र छोटे खान निवासी केला खेड़ा थाना विजयनगर और ये भी गाजियाबाद के रहने वाले हैं। हालांकि पुलिस के द्वारा पंचायतनाम भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। 

पुलिस कमिश्नर ने सुरक्षा कारणों से मॉल को बंद रखने का जारी किया आदेश

बता दें कि गैलेक्सी ब्लू सफायर मॉल मे लोहे की ग्रिल गिरने के मामले में अब कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में CP लक्ष्मी सिंह ने सुरक्षा कारणों से मॉल बंद रखने के लिए आदेश दिया है। उनका कहना है कि इस दौरान मॉल की लिफ्ट, फायर सिस्टम और  गतिविधियों को चेक किया जाएगा। इस हादसे के संबंध ,में पुलिस की ओर से गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है।जिसमें मॉल के मालिक प्रदीप अग्रवाल और शीतल अग्रवाल एवं मॉल प्रबंधन के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है। 

मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि मॉल प्रबंधन और मॉल प्रशासन की लापरवाही के कारण से यह बड़ा हादसा हुआ है। अब पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने मामलें में संज्ञान लेते हुए मॉल को बंद करने के लिए आदेश जारी किया है। वहीं उन्होंने बोला मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है। बता दें कि में मृतक के हरेंद्र भाटी के पिता राजेंद्र भाटी ने मॉल प्रबंधन के खिलाफ बिसरख थाना में लापरवाही के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है। उनका कहना है कि उन्हें इंसाफ़ मिले। पुलिस के द्वारा आगे की जांच की जा रही है जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

अन्य खबरे