गौतमबुद्ध नगर जिला कारागार में धूमधाम से मनाया गया भाईदूज का त्यौहार: बहनों ने तिलक लगाकर की भाई के लंबी उम्र की कामना, जानें पूरी खबर विस्तार से…
गौतमबुद्ध नगर जिला कारागार में धूमधाम से मनाया गया भाईदूज का त्यौहार

उत्तर प्रदेश के गौतम बुध नगर जिला कारागार में आज भाई दूज का त्यौहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान वहां जेल में बंद अनेक बंदियों की बहने तथा उनके परिजन भी वहां पहुचें। साथ हु बहनों के द्वारा अपने भाइयों से मुलाकात करते हुए उनकी लंबी उम्र की कामना भी की गई। इसके साथ ही आपको बता दें कि कई भाई-बहन तो इस दौरान काफी समय के बाद मिले थे तो इस वजह से काफी भावुक भी नजर आए तथा बहने भी अपने भाइयों से मिलने के पश्चात रोती हुई दिखाई दी।

त्यौहार के लिए कराई गई थी समुचित व्यवस्था:

आपको बता दें कि जेल अधीक्षक बृजेश कुमार के द्वारा यह बताया गया है कि गत वर्षों की तरह ही इस साल भी आज सुबह करीब 8 बजे से ही भाई दूज के पावन पर्व के अवसर पर जिला कारागार में निरूद्ध बंदियों के टीका तथा पूजन आदि की समुचित व्यवस्था भी कराई गई थी।वहीं इस अवसर पर कारागार पर सुरक्षा व्यवस्था की भी पूरी तैयारी करते हुए निगरानी भी रखी गयी थी। इसके साथ ही महिला मुलाकाती बहनों की किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने पाए इसका भी पूरा ध्यान रखा गया था।उन्होंने बताया कि उनके लिए चाय, बिस्कुट समेत शुद्ध पेयजल आदि की भी व्यवस्था रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा के मुकुल गोयल, अंकित अग्रवाल, विकास गर्ग तथा आदित्य अग्रवाल के सौजन्य से कराई गई थी। बंदियों के परिजनों हेतु कारागार के बाहर केला तथा पेयजल आदि की व्यवस्था स्वयं सेवी निशान्त एडवोकेट तथा सुमित कसाना के द्वारा करवाई गई थी।

करीब 5000 बहनों के आने की थी उम्मीद:

दरअसल ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि 5000 से अधिक बहनें कारगर में अपने भाई को टीका करने के लिए आएंगी। इस लिए इस दौरान उनको किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए भी जेल प्रशासन से यह कहा गया है कि बेहद नम्रता से उनके ही सभी के साथ पेश आएं। साथ ही आने वाली प्रत्येक बहन के लिए पौष्टिक आहार की भी व्यवस्था की गई थी।हालांकि इस मौके पर जिला कारागार के बहा महिलाओं की लंबी लाइन भी देखने को मिली। वहीं इस समय किसी भी धर्म की महिला को अपने भाई से मिलने की कोई रोक टोंक नहीं थी। बता दें कि कुछ महिलाएं तो इस अवसर पर अपने बेटों से मिलने वहां आ रही हैं। वहां आ रहीं बहनों ने यह बताया है कि जेल प्रशासन का प्रबंध काफी अच्छा था तथा अपनों से मिलकर काफी खुशी हुई।

सुरक्षा व्यवस्था के लिए किए गए थे पुख्ता इंतेजाम:

वहीं कारागार प्रशासन के द्वारा कारागार के अन्दर एवं बाहर बंदियों तथा उनके परिजनों की सुविधा के लिए टैण्ट, दरी तथा बैठने के लिए कुर्सी एवं साफ-सफाई आदि की भी व्यवस्था कराई गई थी। दरअसल भाई दूज के इस पावन अवसर पर आयोजित पूरी व्यवस्था को सुचारू रूप से पूर्ण कराए जाने के लिए पुलिस कमिश्नर के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के संचालन हेतु लगभग 45 पुलिस अधिकारी अथवा कर्मचारी समेत डेढ़ सेक्शन पीएसी (PAC) को भी तैनात किया गया था।वहीं भाई दूज के इस अवसर पर जिला कारागार में लगभग 3075 महिला मुलाकाती महिलाओं एवं बच्चों के द्वारा अपने भाईयों से मुलाकात की गई। साथ ही भाई दूज के मौके पर टीका भी किया गया एवं भाई दूज का पूरा त्यौहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में ही संपन्न किया गया।

कई उच्च अधिकारी भी रहे मौजूद:

आपको बता दें कि इस अवसर पर जिला कारागार में जेल अधीक्षक बृजेश कुमार तथा कारापाल राजीव कुमार सिंह समेत कारापाल संजय कुमार शाही, सुरजीत सिंह, (उपजेलर), रामप्रकाश शुक्ला (उपजेलर), शिशिरकांत कुशवाहा (उपजेलर), एवं ज्ञानलता पाल (उपकारापाल ), मनोज कुमार सिंह (उपकारापाल ), मनोरमा सिंह (उपकारापाल ) एवं अन्य कई अधिकारी तथा कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।वहीं इनके द्वारा जिला कारागार की उक्त व्यवस्थाओं के संचालन में भी काफी महत्वपूर्ण योगदान दिया गया। इसके अतिरिक्त वहां पर रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा की तरफ से मुकुल गोयल, कपिल गुप्ता तथा कपिल गर्ग आदि कई लोग भी उपस्थित रहे और इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।

अन्य खबरे