नोएडा एयरपोर्ट के विस्तार हेतु प्राधिकरण करेगा 1200 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण: मास्टर प्लान 2041 में बढ़ाया गया एविएशन हब का दायरा, जानें पूरी खबर विस्तार से…
नोएडा एयरपोर्ट के विस्तार हेतु प्राधिकरण करेगा 1200 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण

उत्तर प्रदेश में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विस्तार के लिए तकरीबन 1200 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण अभी और किया जाएगा। दरअसल मास्टर प्लान 2041 में एविएशन हब के क्षेत्रफल को बढ़ाकर 6286 हेक्टेयर करने की स्वीकृति शासन से मिलने के बाद यमुना प्राधिकरण के द्वारा जमीन अधिग्रहण का यह प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।

आपको बता दें कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को 6 रनवे के साथ ही देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनाने के लिए भी इस जमीन की जरूरत थी। इसलिए ही मास्टर प्लान 2041 में एविएशन हब का दायरा बढ़ाया गया है।

पहले चरण का जमीन अधिग्रहण हो चुका है पूरा:

दरअसल नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए यमुना प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में 5000 हेक्टेयर जमीन आरक्षित की गई थी। बता दें कि 2 रनवे के साथ ही एयरपोर्ट के पहले चरण के लिए कुल 1334 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण भी हो चुका है।

वहीं दूसरे चरण में एविएशन उद्योग तथा एयरक्राफ्ट की मेंटेनेंस, रिपेयर तथा ओवरहालिंग एमआरओ (MRO) केंद्र के लिए करीब 1365 हे. जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया भी तकरीबन पूरी की जा चुकी है। शेष 2084 हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया अभी चल रही है। जबकि सामाजिक समाघात रिपोर्ट फिलहाल तैयार हो चुकी है।

मास्टर प्लान में बढ़ाया गया एविएशन हब का क्षेत्र:

आपको बता दें कि एविएशन हब के लिए चौथे चरण में भी करीब 1200 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। यमुना प्राधिकरण तथा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) डॉ. अरुणवीर सिंह का यह कहना है कि नोएडा एयरपोर्ट पर 6 रनवे के लिए अभी और जमीन की जरूरत थी। 

इसलिए ही मास्टर प्लान 2041 में एविएशन हब के क्षेत्र को बढ़ाकर अब करीब 6286 हेक्टेयर किया गया है। इसे शासन से स्वीकृति भी मिल चुकी है। जल्द ही इस जमीन के अधिग्रहण वाले प्रस्ताव को जिला प्रशासन के पास भेज दिया जाएगा।

बढ़ोत्तरी के साथ अलीगढ़ तक पहुंची सीमा:

बता दें कि इस जमीन के अधिग्रहण से एविएशन हब की सीमा अब अलीगढ़ जिले के टप्पल क्षेत्र तक पहुंच गई है। दरअसल टप्पल में मल्टी माडल लाजिस्टिक हब की परियोजना प्रस्तावित है। इसके लिए करीब 2000 हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण का प्रस्ताव भी अलीगढ़ जिला प्रशासन को भेजा जा चुुका है।

वहीं एयरपोर्ट का क्षेत्र बढ़ाने से अब मल्टी मॉडल लाजिस्टिक हब की इससे सीधे कनेक्टिविटी भी हो जाएगी। एयरपोर्ट तथा मल्टी माडल लाजिस्टिक हब के बीच में होने वाले अतिक्रमण की संभावनाएं भी पूरी तरह से समाप्त हो गई हैं।

आखिर कब शुरू होगा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट:

दरअसल नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट 17 अप्रैल 2025 को 2 कार्गो, 25 घरेलू तथा 3 अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा के साथ शुरू हो जाएगा। इससे पूरे देश के लगभग 25 शहर गौतमबुद्ध नगर जिले से सीधे जुड़ जाएंगे। बता दें कि महानिदेशालय नागर विमानन के द्वारा नोएडा एयरपोर्ट से 25 घरेलू सेवाओं को शुरू करने पर सहमति भी दे दी गई है। 

इसके अतिरिक्त यहां से 3 अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट भी शुरू की जाएंगी। IATS यानि इंटरनेशनल एयर ट्रासंपोर्ट एसोसिएशन के द्वारा इसके लिए अनुमति भी दे दी गई है। हालांकि अभी तक इस पर केंद्र सरकार का कोई निर्णय होना शेष है।

15 नवंबर से बिना यात्रियों के शुरू होगा फ्लाइट ट्रायल:

आपको बता दें कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कामर्शियल ऑपरेशन के लिए 17 अप्रैल 2025 की तारीख को तय किया जा चुका है। इससे पहले भी एयरपोर्ट के संचालन से जुड़ी जांच तथा केंद्रीय विभागों की अनापत्ति वाली सभी प्रक्रिया पूरी की जा रही हैं। 

वहीं 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक चले इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम की जांच के पश्चात डीजीसीए (DGCA) के द्वारा प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है। वहीं 15 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच में बिना यात्रियों के फ्लाइट ट्रायल भी शुरू किया जाएगा।

अन्य खबरे