फर्जी न्यूज़ के नाम पर अवैध धन उगाही को लेकर ट्राइसिटी टुडे न्यूज पोर्टल के मालिक समेत 3 लोग गिरफ्तार: स्क्रैप माफिया रवि काना से जुड़े तार...रंगदारी के चलते चढ़े पुलिस के हत्थे!
फर्जी न्यूज़ के नाम पर अवैध धन उगाही को लेकर ट्राइसिटी टुडे न्यूज पोर्टल के मालिक समेत 3 लोग गिरफ्तार

गौतम बुद्ध नगर: जिले में पुलिस को बीते दिन एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल नोएडा पुलिस ने कुख्यात स्क्रैप माफिया रवि काना गैंग से जुड़े और 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पर स्क्रैप माफिया गैंग की आड़ में रंगदारी और फेक न्यूज के जरिए अवैध धन उगाही जैसे गंभीर आरोप लगे हैं।

वहीं इनके पास से पुलिस को अवैध रूप से उगाही की रकम में से करीब 6 लाख 30 हजार रुपए नकद बरामद हुए हैं। साथ ही गैंग के सरगना रवि काना की कई गाड़ियों की आरसी की फोटो कॉपी तथा हस्ताक्षर सहित पर्चे भी बरामद हुए हैं। 

स्क्रैप माफिया रवि काना के लिए करते हैं काम!

पुलिस ने बताया हैं कि ये सभी कुख्यात स्क्रैप माफिया रवि काना के लिए काम करते हैं और उसके जेल जाने के बाद इन्हीं लोगों के पास गैंग की कमान थी।

 बता दें कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक नोएडा मीडिया क्लब का अध्यक्ष हैं जो ट्राइसिटी टुडे न्यूज पोर्टल और उत्तर प्रदेश टाइम्स भी चलाता हैं।

गौरतलब हैं कि स्क्रैफ माफिया रवि काना सामूहिक बलात्कार तथा गैंगस्टर एक्ट सहित कई अन्य मामलों के चलते वर्तमान में जेल में बंद है। फिलहाल पुलिस के द्वारा पकड़े गए इन सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहाँ से उनको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

आरोपी फर्जी न्यूज़ चलाने का डर दिखा कर करते थे धन उगाही:

आपको बता दें कि पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर के मीडिया सेल के अनुसार वर्तमान में अभियुक्तगण ही गैंग का संचालन कर रहे हैं जो रवि नागर उर्फ रवि काना के नाम से धौंस जमाकर जान से हाथ धो बैठने की धमकी देने व फर्जी/भ्रामक न्यूज चलाने का भय दिखाकर अवैध धन की उगाही करते हैं।

 सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा गैंग के 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 

पुलिस ने बताई आरोपियों की पहचान:

दरअसल गौतमबुद्ध नगर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों की पहचान की गई। जो कि इस प्रकार है:

1) पंकज पाराशर 
2) देव शर्मा 
3) अवधेश सिसोदिया 

पुलिस ने बताया कि पंकज पाराशर नोएडा मीडिया क्लब का अध्यक्ष है तथा यह न्यूज़ पोर्टल और यू ट्यूब चैनल भी चलाता है।

पुलिस ने बताई पूरी घटना:

दरअसल पुलिस के द्वारा गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला कि 8 नवंबर 2024 को अभियुक्त पंकज पाराशर के द्वारा मनोज कुमार नामक एक प्रॉपर्टी डीलर को परी चौक पर एक इंटरव्यू करने के नाम पर बुलाया गया था। जहां पर उससे मोटी रकम की मांग की गई। 

लेकिन जब उसने पैसे देने से इनकार कर दिया तो आरोपी ने खुद को रवि काना का आदमी बताते हुए अवैध रूप से धन उगाही करने का प्रयास किया। लेकिन पीड़ित ने फिर भी पैसे देने से इनकार किया तो उसके खिलाफ भ्रामक खबर चलाने तथा रुपया नहीं देने पर शूटर भेजकर जान से मरवाने की भी धमकी दी गई।

14 गाड़ियों की आरसी समेत 12 फोटो व हस्ताक्षर सहित पर्चे हुए बरामद:

पुलिस के अनुसार आरोपियों के पास से भिन्न-भिन्न स्थानों से अवैध रूप से उगाही किए गए करीब 6 लाख 30 हजार रुपए नकद तथा घटनाओं से संबंधित 2 लग्जरी गाड़ियां, गैंग के सरगना रवि काना की कुल 14 गाड़ियों की आरसी तथा 12 फोटो एवं हस्ताक्षर सहित कई पर्चे बरामद हुए हैं।

जेल में बंद है गैंग का सरगना रवि काना:  पुलिस के अनुसार पूरे गिरोह का सरगना रवि नागर उर्फ रवि काना है और वर्तमान समय में गिरफ्तार किए गए आरोपी ही इस गैंग के सक्रिय सदस्य हैं। गौरतलब हैं कि रवि काना पहले से ही जेल में बंद है। 

गैंग से जुड़े अन्य लोगों की भी जल्द ही हो सकती है गिरफ्तारी:

दअरसल इस मामले में थाना बीटा-2 में पीड़ित के द्वारा मुकदमा दर्ज करवाने के पश्चात पुलिस के द्वारा जांच शुरू की गई थी तथा बीती रात को ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

पुलिस अधिकारियों के अनुसार फिलहाल उनसे पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी पुलिस को मिली है। वहीं इनके बैंक खातों की भी पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि इस गैंग से जुड़े अन्य लोगों की भी जल्द ही गिरफ्तारी हो सकती है।

अन्य खबरे