बीते रविवार यानी 10 मार्च के दिन ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों को सरकार के द्वारा एक और बड़ी सौगात मिली। दरअसल इस इलाके में सबसे व्यस्त रहने वाले चौराहों में से एक मूर्ति गोलचक्कर चौराहे के पास बनने वाला पहला फुटओवर ब्रिज अब जनता को समर्पित कर दिया गया है। इस कार्यक्रम में गौतमबुद्धनगर के सांसद महेश शर्मा तथा विधायक तेजपाल नागर मौजूद रहे तथा उन्ही के द्वारा ही इस फुट ओवर ब्रिज का शुभारम्भ किया गया।
दरअसल काफी लंबे समय से ग्रेनो वेस्ट के निवासी तथा वहां की सामाजिक संस्थाओं के द्वारा व्यस्त सडक को आसानी से पार करने के लिए निरंतर एक फुट ओवर ब्रिज की मांग की जा रही थी। पूर्व में इस विषय के मद्देनजर सांसद डॉक्टर महेश शर्मा और विधायक तेजपाल नागर से भी मुलाकात की गई थी जिससे सड़क को आसानी से पार करने और दुर्घटना आदि से बचाव हो सके।
यही नहीं साल 2023 के जुलाई माह में लोगों ने ग्रेनो प्राधिकरण के सीईओ एनजी रविकुमार से भी मुलाकात करके इलाके में फुटओवर ब्रिज न होने की और इस बाबत लोगो द्वारा आए दिन समस्या का सामना करते रहने को लेकर अवगत भी कराया गया था जहां आम जनता की मांग तथा वृहद् जनहित को ध्यान में रखते हुए प्राधिकरण सीईओ एनजी रवि कुमार के द्वारा अपने कंसलटेंट E&Y को फुट ओवर ब्रिज के लिए जल्द से जल्द निविदा को प्रकाशित करने का भी निर्देश दे दिया था।
आपको बता दें कि इस फुटओवर ब्रिज के निर्माण में पांच करोड़ 39 लाख की लागत आई है जिसे मात्र 3 माह की अवधि में निर्मित भी कर लिया गया।
उद्घाटन के इस ख़ास मौके पर मौजूद सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने बताया कि जल्द ही सुपरटेक इको विलेज वन के भी सामने इसी प्रकार के फुट ओवर ब्रिज को बनाने का काम शुरू कर दिया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 7 सालों वाले उनके कार्यकाल में गौतमबुद्धनगर में तकरीबन एक लाख करोड़ की लागत वाले सभी विकास कार्य तेजी के साथ किए गए है।
वर्ष 2023 के अक्टूबर माह में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा अपने शहर में बनने वाले करीब 8 फुट ओवर ब्रिज के लिए निविदाएं बुलाई गई थीं किंतु इनमें से केवल 5 फुट ओवर ब्रिज हेतु ही निविदाओं को फाइनल किया गया गया था। हालांकि प्राधिकरण ने बताया है जल्द ही शेष फुट ओवर ब्रिज के लिए भी निविदाएं फाइनल कर ली जाएगी।
बता दें कि फिलहाल जो 5 फुट ओवर ब्रिज फाइनल किए गए थे उनमे से 3 ग्रेनो वेस्ट में बनने थे तथा 2 ग्रेटर नोएडा ईस्ट में बनने थे।
निविदाएं मिलने के बाद ग्रेनो वेस्ट में यह पहला फुट ओवर ब्रिज है जो बन कर तैयार हो चुका है। बाकी शेष बचे फुटओवर ब्रिज का निर्माण भी उम्मीद है कि जल्द ही संपन्न कर किया जाएगा। जिससे वहां के लोगों को सड़क पार करने सहित कई सहूलियत मिल सकेंगी।
ग्रेनो प्राधिकरण के द्वारा अभी भी कुल 7 अन्य जगहों पर इसी प्रकार के एफओबी बनाए जायेंगे। इनमें से एक सूरजपुर-कासना रोड पर वहां बने कैलाश हॉस्पिटल के सामने बनेगा, दूसरा गामा शाॅपिंग काॅम्प्लेक्स के सामने, जबकि तीसरा ओमेगा शापिंग काॅम्प्लेक्स में तथा चौथा ओवर ब्रिज दुर्गा टाॅकीज जंक्शन में बनेगा। वहीं पांचवा ओवर ब्रिज कलेक्ट्रेट के सामने होगा, छठा निराला एस्टेट प्रोजेक्ट के सामने तथा अंतिम यानी सातवां ओवर ब्रिज सुपरटेक इकोविलेज के ठीक सामने बनना तय किया गया है।
बताया जा रहा है की इन सभी फुट ओवर ब्रिज को पीपीपी मॉडल अर्थात पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के आधार पर बनाया जाएगा। आपको बता दें की इन सभी ओवर ब्रिज से प्राधिकरण को हर माह करीब नौ लाख रुपये की आमदनी होने का अनुमान लगाया गया है।