13 लोगों ने मिलकर महिला की करोड़ों की जमीन हड़पी: फर्जी दस्तावेज बनाकर किया कब्जा, विरोध करने पर करवाया जानलेवा हमला?
13 लोगों ने मिलकर महिला की करोड़ों की जमीन हड़पी

नोएडा: नोएडा के जेवर क्षेत्र में एक महिला ने अपनी करोड़ों रुपये की जमीन फर्जी दस्तावेजों के जरिए हड़पने के आरोप में 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर बुधवार देर रात हुई।

यमुना एक्सप्रेसवे के पास स्थित है विवादित जमीन

पीड़िता संगीता ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी जमीन दनकौर क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे सिटी के पास स्थित है। यह जमीन स्पोर्ट्स सिटी के नजदीक है और उसकी मौजूदा कीमत करोड़ों रुपये आंकी गई है। जमीन की इस ऊंची कीमत के कारण उस पर कई लोगों की नजर थी।

फर्जी दस्तावेज बनाकर किया कब्जा

संगीता ने आरोप लगाया कि जेवर के ही 13 लोगों ने उनकी जमीन पर कब्जा करने के लिए जालसाजी का सहारा लिया। आरोपियों ने जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार किए और इसे अपना बताकर हड़प लिया। जब संगीता को इस साजिश का पता चला तो उन्होंने तुरंत इसका विरोध किया।

विरोध करने पर किया जानलेवा हमला

पीड़िता का आरोप है कि जब उन्होंने जमीन पर कब्जे का विरोध किया तो आरोपियों ने उन पर और उनके परिवार पर जानलेवा हमला किया। यह घटना दनकौर क्षेत्र में हुई। आरोपियों ने न केवल पीड़िता को धमकाया बल्कि उनके परिवार के सदस्यों को भी शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाने की कोशिश की।

पुलिस पर कार्रवाई न करने का लगा आरोप

संगीता ने बताया कि इस मामले में उन्होंने तुरंत दनकौर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। पुलिस की निष्क्रियता के कारण उन्हें न्याय पाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा।

कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मामला

कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद दनकौर पुलिस हरकत में आई। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने 13 आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया। आरोपियों में सुंदरपाल, अशफाक, इखलार, खान मोहम्मद, आस मोहम्मद, अनीस, नफीस, राजेश, चमन, काली, निजाम, मुकेश समेत कई अन्य लोग शामिल हैं।

कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। जांच के दौरान आरोपियों से पूछताछ की जाएगी और सबूतों के आधार पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का दावा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

पीड़िता को है न्याय की उम्मीद

संगीता और उनके परिवार ने न्याय की उम्मीद जताई है। उनका कहना है कि वे इस जमीन को बचाने के लिए कड़ी लड़ाई लड़ रही हैं। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि दोषियों के खिलाफ त्वरित और कठोर कार्रवाई की जाए ताकि उनकी जमीन वापस मिल सके और दोषियों को सजा मिले।

अन्य खबरे