राजधानी दिल्ली से सटे हुए गाजियाबाद के लोनी इलाके में रहने वालों के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल यूपीसीडा अर्थात उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण के द्वारा ट्रॉनिका सिटी के सेक्टर A-1 तथा D-1 में 2 नए बिजलीघरों का निर्माण किया जाएगा।
प्राधिकरण ने बताया है कि इसके लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया को पूरा करके निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। जिसके बाद उद्यमियों को ओवरलोडिंग की समस्या से भी निजात मिल सकेगी।
अधिक मांग होने से बनी रहती है ओवरलोडिंग की समस्या:
आपको बता दें कि ट्रॉनिका सिटी में लगभग हजारों की संख्या में छोटे तथा बड़े उद्योग चल रहे हैं। जिस वजह से सेक्टर A-1 एवं सेक्टर D- 1 अपरैल पार्क में बिजली की ज्यादा मांग होने की वजह से ओवरलोडिंग की समस्या अधिकतर बनी रहती थी। उद्यमियों के द्वारा काफी दिनों से इन दोनों सेक्टरों में यूपीसीडा से 2 नए बिजली घरों की मांग की जा रही थी।
2 माह में पूरी की जायेगी निविदा प्रक्रिया:
यूपीसीडा के CEO मयूर माहेश्वरी के द्वारा अटल मिशन 3.0 के अंतर्गत ही इन दोनों सेक्टरों में 33/11 विद्युत उपकेंद्र बनाने तथा बिजली लाइन के लिए कुल 1409.85 लाख रुपये की राशि की स्वीकृति दी गई है।
उन्होंने बताया कि इसकी निविदा प्रक्रिया को आने वाले 2 माह में पूरी कर ली जाएगी। जिसके बाद अगले 6 महीने में यह दोनों बिजलीघर बनकर तैयार हो जाएंगे। जिसके बाद इन्हें पावर कॉरपोरेशन को सौंप दिया जाएगा।
15 हजार से अधिक उद्योगों को मिलेगी निर्बाध विद्युत आपूर्ति:
उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता श्री आशीष तोमर तथा योगेन्द्र के द्वारा यह बताया गया है कि बिजलीघरों के शुरू होने के बाद लगभग 15 हजार से भी अधिक उद्योगों को निर्बाध रूप से विद्युत कि आपूर्ति की जा सकेगी।
बता दें कि वर्तमान समय में यदि एक बिजली घर को किसी कारणवश कुछ समय के लिए बंद करना पड़ता था तो उसका लोड भी दूसरे वाले बिजलीघर पर ही डाल दिया जाता था।
जिस वजह से वहां सबसे अधिक ओवरलोडिंग की यह समस्या बनती थी। साथ ही विद्युत लाइनों में भी फॉल्ट आ जाते थे। लेकिन इन दोनों नए बिजली घरों के बनने के बाद से यह दिक्कत समाप्त हो जाएगी।
फैक्ट्रियों में उत्पादन पर भी पड़ता है असर:
उद्यमी अरुण कुमार गुप्ता ने यह बताया है कि दोनों सेक्टरों में ओवरलोडिंग की वजह से ट्रिपिंग की समस्या भी बनी रहती है। इससे फैक्ट्रियों में होने वाले उत्पादन पर भी बुरा असर पड़ता था तथा इस वजह से काफी नुकसान भी उठाना पड़ता था।
वहीं नए बिजली घर बन जाने के बाद तथा नई विद्युत लाइन डलने के पश्चात उद्यमियों की इस ओवरलोडिंग की समस्या का समाधान हो जाएगा। इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ऑफ MSME के द्वारा यूपीसीडा के CEO को इसके लिए आभार व्यक्त किया गया है।