गाजियाबाद: एक तरह जहां पूरा देश आज के दिन भैया दूज के इस त्यौहार की खुशी में डूबा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले की डासना जेल में आज रविवार की छुट्टी होने के बावजूद भी जेल में बंद सभी कैदियों से मिलने आने वाली सभी बहनों के लिए खुली मुलाकात का प्रबंध भी किया गया है।
बहनों के लिए पौष्टिक नाश्ते का भी किया गया इंतेज़ाम:
आपको बता दें कि इस दौरान सुरक्षा के भी बेहद मजबूत प्रबंध किए गए हैं। वहीं जेल पुलिस के अतिरिक्त स्थानीय पुलिस भी लगाई गई है। इसके साथ ही वहां आने वाली सभी बहनों के लिए पौष्टिक नाश्ते का भी इंतजाम किया गया है।
सीएम योगी के आदेश पर त्यौहार में दी गई खुली मुलाकात की छूट:
आपको बता दें कि गाजियाबाद की डासना जेल के अधिकारी सीताराम शर्मा के द्वारा यह बताया गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर ही आज रविवार की छुट्टी होने के बावजूद भी जेल में बंद सभी कैदियों की बहनें, भैया- दूज के इस त्यौहार पर जेल के अंदर खुली तरह से मुलाकात कर रही हैं।
हजारों बहनों ने टीका लगा कर मांगी भाई के लंबी उम्र की दुआ:
दरअसल ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि करीब 5000 से भी अधिक बहनें अपने भाई को टीका करने के लिए जेल में आएंगी। इसलिए इस दौरान उनको किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए भी जेल प्रशासन से यह कहा गया था कि उनके साथ बेहद नम्रता से पेश आएं। साथ ही आने वाली प्रत्येक बहन के लिए पौष्टिक आहार की भी व्यवस्था की गई है।
जेल के बाहर महिलाओं की दिखी लंबी लाइन:
आपको बता दें कि इस मौके पर जिला जेल के बाहर महिलाओं की लंबी लाइन भी देखने को मिली। इसके साथ ही इस दौरान किसी भी धर्म की महिला को अपने भाई से मिलने के लिए कोई रोक टोंक भी नहीं लगाई गई।वहीं कुछ महिलाएं त्यौहार के इस अवसर पर अपने बेटों से मिलने लगातार आ रही हैं। आपको बता दें कि मिलने आ रही इन बहनों के द्वारा यह बताया गया है कि जेल प्रशासन का प्रबंध काफी अच्छा था तथा त्यौहार पर अपनों से मिलकर काफी खुशी की अनुभूति हुई और यह काफी भावुक कर देने वाला पल भी था।