गाज़ियाबाद में REEL का क्रेज पड़ा भारी: दोनों दरोगा सस्पेंड, प्रॉपर्टी डीलर जेल में... जानें क्या हैं पूरा मामला
गाज़ियाबाद में REEL का क्रेज पड़ा भारी

उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद पुलिस के 2 SI यानि सब इंस्पेक्टर बीते शुक्रवार को सस्पेंड कर दिए गए। इसकी मुख्य वजह जानकर आप बेहद हैरान रह जाएंगे। दरअसल इन दोनो इंस्पेक्टरों ने एक प्रॉपर्टी डीलर के साथ मिलकर REEL बनवाई थी। बता दें कि REEL भी एक-दो नहीं बल्कि कई सारी बनाई हैं। 

रील में ऐसा लग रहा है कि जैसे इन दोनों सब इंस्पेक्टरों के द्वारा उस प्रॉपर्टी डीलर की सुरक्षा की अगवानी की जा रही है। सोशल मीडिया में यह वीडियो वायरल होने के बाद तत्काल रूप से दोनों दरोगा को सस्पेंड किया गया है। वहीं प्रॉपर्टी डीलर भी सलाखों के पीछे पहुंच गया है तथा उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

हाईवे पर थार रोंककर बनवाई वीडियो:

बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल एक वीडियो निर्माणाधीन दिल्ली से देहरादून हाईवे पर मौजूद लोनी क्षेत्र का है। इस वीडियो में हाईवे के बीचो बीच लग्जरी कार को खड़ी करके रील बनाई गई है।

बता दें कि वीडियो में पहले प्रॉपर्टी डीलर कार से उतरता है। फिर दोनों तरफ से गाड़ी से सब इंस्पेक्टर उतरते हैं और फिर हाईवे पर पैदल चलते हुए REEL शूट करवाते हुए नजर आ रहे हैं।

खाकी वर्दी पहन कर बनाई वीडियो:

उनके द्वारा बनाई गई इसी तरह की एक और वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे प्रॉपर्टी डीलर अपने ऑफिस में एक कुर्सी पर बैठा है तथा सब इंस्पेक्टर उसके सामने बैठकर वीडियो बनवा रहे हैं। इस प्रकार के कई और भी वीडियो हैं। 

इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात तो यह है कि दोनों सब इंस्पेक्टरों के द्वारा खाकी वर्दी पहनकर ये रील्स बनवाई गई हैं। आपको बता दे कि यूपी पुलिस के द्वारा पिछले दिनों ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए एक SOP जारी की गई थी। जिसमे वर्दी में सिर्फ अपनी ड्यूटी की जिम्मेदारी निभाने के निर्देश जारी किए गए थे।

दोनो सब इंस्पेक्टर को किया गया सस्पेंड:

ACP सूर्यबली मौर्य के द्वारा बताया गया है कि पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को संज्ञान में लिया तथा उसकी जांच शुरू कर दी। जांच में पता चला है कि वीडियो में दिख रहे ट्रेनी सब इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र तथा रितेश हैं।

उनको मार्च के महीने में ही गाजियाबाद के अंकुर विहार थाने में पोस्टिंग दी गई थी। उन्होंने बताया की इस मामले की संज्ञान में।लेने के बाद दोनों ट्रेनी सब इंस्पेक्टरों को तत्काल रूप से एक्शन लेते हुए सस्पेंड कर दिया गया है।

रील के बाद प्रॉपर्टी डीलर पहुंचा सलाखों के पीछे:

जबकि वीडियो में दिखाई दे रहे प्रॉपर्टी डीलर सरताज को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। सरताज अब सलाखों में है। उसका ट्रोनिका सिटी क्षेत्र के गढ़ी कटैया गांव के सामने एक प्रॉपर्टी डीलिंग का ऑफिस बना हुआ है। 

उन्होंने कहा कि यह भी एक जांच का विषय है कि जब उन दोनों दरोगा की पोस्टिंग उस इलाके में थी ही नहीं है तो वे उस डीलर के ऑफिस पर दूसरे एरिया में क्या करने गए हुए थे?

सरताज के हैं 50 हजार से अधिक फॉलोअर्स:

सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर डीलर सरताज के 50 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं। उसने अब तक 400 से ज्यादा पोस्ट भी की हैं। वहीं सरताज अपने इंस्टाग्राम पर तकरीबन 250 लोगों को फॉलो भी करता है। पुलिस वालों के साथ सरताज की बनाई गए रील तेजी से वायरल हो रही है। 

रील पर यूजर्स ने लिखे मज़ेदार कमेंट:

बता दें कि संजय त्रिपाठी नाम के एक यूजर ने लिखा है कि नौकरी अभी ढंग से तो शुरू नहीं हुई और ये लग गए जुगाड़ में। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि दरोगा जी ने रील बनाने के चक्कर में अब अपनी लुटिया डूबा ली है। लेकिन दबदबा कायम रहे। 

वहीं एक यूजर रवि सिंह चौहान ने लिखा है कि यह दोनों दरोगा रील बनाकर जल्दी फेमस होना चाहते हैं। लेकिन गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर के बहुत सख्त मिजाज हैं। उन्होंने इन्हें बिना रील के फेमस कर दिया।

अन्य खबरे