रेप पीड़िता का स्कूल से काटा नाम: प्रधानाचार्य ने पीड़िता की बहन को बुलाकर बोला की इसकी शादी करा दो?
रेप पीड़िता का स्कूल से काटा नाम

इंदिरापुरम: इंदिरापुरम के एक कॉलेज में नौवीं कक्षा की दुष्कर्म पीड़िता का नाम काटने और प्रधानाचार्य की असंवेदनशीलता का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता का आरोप है कि प्रधानाचार्य ने उनकी बड़ी बेटी को बुलाकर कहा कि पीड़िता को अब स्कूल मत भेजो और उसकी जल्द शादी करा दो। इस घटना के बाद पिता ने शिक्षा विभाग और पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।

डरी-सहमी छात्रा नहीं जा रही स्कूल

दुष्कर्म के बाद डरी-सहमी छात्रा कॉलेज नहीं जा रही थी। पिता ने बताया कि पड़ोसी की हरकत से छात्रा बहुत डर और सहम गई थी। वह किसी से बात नहीं कर रही थी। पिता ने पुलिस अधिकारियों से इस संबंध में बात की और छात्रा का मानसिक तनाव कम करने के लिए घर-परिवार का माहौल सुधारने की कोशिश की। 

स्कूल से काट दिया गया नाम

धीरे-धीरे छात्रा अपने आप को संभाल रही थी, लेकिन बृहस्पतिवार को पीड़िता की बड़ी बहन अकेले कॉलेज गई, तो प्रधानाचार्य ने उसे अपने ऑफिस में बुलाया। पिता के अनुसार, प्रधानाचार्य ने बहन से पूरी घटना के बारे में पूछने की कोशिश की, लेकिन उसने सिर्फ इतना कहा कि इस बारे में पापा बात करेंगे। इसके जवाब में प्रधानाचार्य ने कहा कि छात्रा का नाम स्कूल से काट दिया गया है और उसकी जल्द शादी करा दो।

पिता ने प्रधानाचार्य से की बात

घर लौटकर बहन ने पिता को पूरी घटना बताई। पिता ने प्रधानाचार्य से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं हो पाई। रात करीब साढ़े आठ बजे प्रधानाचार्य ने उन्हें कॉल करके शनिवार को बुलाया है। अब पिता ने निर्णय लिया है कि वह अपनी बेटी को लेकर स्कूल जाएंगे और इस मामले पर बात करेंगे।

आरोपी ने इंस्टाग्राम से की थी दोस्ती

पिता ने बताया कि उनकी 15 वर्षीय बेटी नौवीं कक्षा की छात्रा है। उनकी कॉलोनी में एक युवक किराए के कमरे में रहता था। उसने इंस्टाग्राम के जरिए बेटी से नजदीकी बढ़ाई और दोस्ती के बहाने कई बार उसे स्वर्णजयंती पार्क ले गया। वहां उसने छात्रा के फोटो खींचे और वीडियो बनाकर मोबाइल में कैद कर लिए। इन फोटो और वीडियो के माध्यम से युवक ने छात्रा को कई बार धमकी दी कि अगर वह उसकी बात नहीं मानेगी, तो वह इन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। युवक की धमकी से छात्रा बहुत डर गई। वह उसे नोएडा के एक होटल में अलग-अलग समय पर पांच बार ले गया, जहां उसने बार-बार उसके साथ दुष्कर्म किया।

युवक ने दिया था शादी का झांसा

छात्रा ने जब इसका विरोध किया, तो युवक ने उसे शादी का झांसा दिया। मई माह में छात्रा ने अपने पिता को तबीयत खराब होने की जानकारी दी, जिससे उन्हें शक हुआ। उन्होंने डॉक्टर से इलाज करवाया और पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच की और दुष्कर्म और धमकी देने के आरोप में पड़ोसी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया। बुधवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

अन्य खबरे