गाजियाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार को शाम 5 बजे मालीवाड़ा से चौधरी मोड़ तक रोड शो करेंगे। होने वाले इस लोकसभा चुनाव में वह भारतीय जनता पार्टी का रंग जनता पर जमाने के लिए करीब 1 घंटे तक लोगों के बीच में रहेंगे। रोड शो के रूट की बात काटें तो यह करीबन 1400 मीटर का होगा। इस पूरे रूट पर लोगों को चेकिंग के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा।
बता दें कि पूरे रोड़ शो में प्रवेश के लिए कुल 20 प्वाइंट बनाए गए हैं। करीब 36 जगहों पर पीएम नरेंद्र मोदी जी के उपर फूलों की वर्षा भी की जाएगी। भाजपा नेताओं ने यह दावा किया है कि इस रोड शो में करीब 1 लाख से अधिक लोग पहुंचेंगे। इसके लिए उन्होंने व्यापक तैयारियां भी की हैं।
लोगों के हाथों पर बांधा जायेगा सिक्योरिटी बैंड:
भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा क्षेत्र के संयोजक अजय शर्मा ने बताया कि शाम को करीब 5 बजे जब पीएम मोदी रोड शो के लिए आयेंगे तब यह मालीवाड़ा चौक से शुरु किया जाएगा और चौधरी मोड़ पर समाप्त होगा। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी कार से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने सुरक्षा के लिए भी बेहद कड़े इंतजाम किए हैं।
बता दें कि रोड शो में जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की एंट्री प्वाइंट पर ही चेकिंग की जायेगी। साथ ही रोड शो में जाने वाले प्रत्येक लोगों के हाथ पर पुलिस की तरफ से एक सिक्योरिटी बैंड भी बांधा जाएगा। करीब 6 हजार से भी ज्यादा पुलिसकर्मी इन सभी कामों के लिए वहां तैनात किए गए हैं।
रोड़ शो के दौरान बसों की आवा जाही पर रहेगा नियंत्रण:
बता दें कि साहिबाबाद में पीएम के रोड शो की वजह से केवल कौशांबी- दादरी वाले रूट पर ही ई-बसों का संचालन किया जाएगा।इसके अलावा बाकी कई रूट पहले से बंद होंगे। वहीं रोडशो के दौरान कौशांबी और दादरी वाला रूट भी बंद कर दिया जाएगा। डिपो के प्रभारी ज्योति सक्सेना ने मीडिया को बताया कि सुबह के समय सिर्फ 20 बसें ही चलाई जाएंगी। रोड शो के खत्म होने के बाद ही अगर संभव हुआ तो सभी ई बसों को पुनः चलाया जा सकता है।
वहीं दूसरी ओर गाजियाबाद,लोनी और कौशांबी बस अड्डे से चलने वाली सभी बसों पर भी पीएम मोदी के इस रोड शो के दौरान प्रभाव पड़ेगा। हरिद्वार, हापुड़, मेरठ तथा मोदीनगर सहित अन्य कई शहरों के लिए जाने वाली बसों को भी रोड़ शो के लिए दोपहर करीब 2 बजे के बाद नहीं चलाया जाएगा। हालांकि रोड शो के खत्म होने के बाद यह सभी बसें एक बाद दोबारा अपने रूट पर संचालित की जायेंगी।
रोड़ शो में पीएम मोदी के साथ होगे सीएम योगी:
बताया जा रहा है कि होने वाली इस रोड़ शो के समय पीएम नरेंद्र मोदी के साथ प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी उपस्थित रहेंगे। बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ 10 दिन के अंदर यहां दूसरी बार आ रहे हैं। इससे पहले वही प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करने के लिए 29 मार्च को यहां आए हुए थे।