गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस में हुआ बड़ा फेरबदल: DCP विवेक चंद्र यादव को हटा कर सुरेंद्र नाथ तिवारी को बनाया नया DCP, जानें क्या है मुख्य वजह…
गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस में हुआ बड़ा फेरबदल

लोकसभा चुनाव के पश्चात उत्तर प्रदेश में अफसरों के तबादले का दौर लगातार जारी है। प्रदेश में अब तक कई आईपीएस तथा आईएएस के तबादले किए जा चुके है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा बीते शुक्रवार की रात को 2 IPS अधिकारियों का तबादला कर दिया गया।

दरअसल गाजियाबाद के अपर पुलिस उपायुक्त (DCP) विवेक चंद्र यादव को हटा कर उन्हें पुलिस मुख्यालय लखनऊ से सम्बद्ध कर दिया गया है। वहीं पुलिस अधीक्षक सुरेंद्रनाथ तिवारी को गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट का नया DCP नियुक्त किया गया है।

जानते हैं क्या है इस फेरबदल की वजह:

खबर है कि इस फेरबदल को कहीं न कहीं जिले के मोदीनगर में हुए रामकुमार हत्याकांड से जोड़कर ही देखा जा रहा है। दरअसल इस हत्याकांड के बाद पूरे दलित समाज में काफी रोष देखा गया था। वहीं SC समाज के सैकड़ों लोगों के द्वारा मोदीनगर के जीवन अस्पताल पर DCP विवेक चंद्र यादव का घेराव करके खूब खरी खोटी सुनाई गई थीं। 

बता दें कि अभी तक विवेक चंद्र यादव को भी एकाएक हटाए जाने के पीछे की मुख्य वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। बता दें कि बीती 25 जुलाई की रात को इन्हीं के सर्किल क्षेत्र मोदीनगर में एक पिता-पुत्र पर गोलियां बरसा दी गई थीं। जिस वजह से पिता की मौत हो गई थी और बेटा घायल हो गया था। 

सांसद चंद्रशेखर ने संसद में उठाया था मुद्दा:

आपको बता दें कि नगीना के सांसद चंद्रशेखर के द्वारा इस मुद्दे को बीती 26 जुलाई को संसद में चर्चा के रूप में उठाया गया था। जिसके बाद मामले ने राजनीतिक रुख भी ले लिया था। हालांकि चर्चा तो यह भी है कि इस पूरे मामले की गाज कई और अधिकारियों पर भी गिर सकती ‌है। 

एक सप्ताह पहले भी हुआ था बड़ा फेरबदल:

आपको बता दें कि एक सप्ताह पहले ही हापुड़ जनपद पुलिस में एक बड़ा फेरबदल करते हुए शासन के द्वारा DCP सिटी कुंवर ज्ञानंजय सिंह को SP हापुड़ बनाकर भेज दिया गया था। वहीं उनके स्थान पर लखनऊ से एंटी करप्शन एसपी राजेश कुमार को नया DCP सिटी बनाकर भेजा गया था। 

दरअसल लोकसभा चुनाव के बाद स्थानीय नेताओं के द्वारा अधिकारियों की भूमिका पर कई सवाल उठाए गए थे। ऐसा माना जा रहा है कि प्रदेश सरकार उन सभी सवालों पर भी गंभीर है तथा अपनी छवि को किसी भी हाल में साफ सुथरा बनाए रखने के लिए भी प्रतिबद्ध है।

अन्य खबरे