शादी में थूक लगाकर बनाई रोटी फिर बारातियों को खिलाई!: गाज़ियाबाद में एक शादी समारोह में वही पुलिस ने आरोपी को?
शादी में थूक लगाकर बनाई रोटी फिर बारातियों को खिलाई!

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद में एक बार फिर से थूक लगाकर रोटी बनाने एक वीडियो सामने आया है। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के द्वारा आरोपी फरमान को अरेस्ट कर लिया गया है।

आपको बता दें कि 23 फरवरी को आयोजित एक विवाह समारोह में कार्यक्रम के दौरान एक तंदूर कारीगर थूक लगाकर रोटियां बना कर लोगों को खिला रहा है। वायरल हुए दोनों वीडियोज क्लिप में कारीगर फरमान को देखा जा सकता है कि वह थूक लगाकर रोटियां बना रहा है।

अतिथियों ने चुप चाप बनाया वीडियो:

दरअसल समारोह में मौजूद कुछ अतिथियों के द्वारा चुपचाप से इस घटना का वीडियो बना लिया गया और सोशल मीडिया पर डाल दिया गया। वहीं करीब 10 दिन बाद जब यह वीडियो इंटरनेट मीडिया वायरल होकर सबके सामने आया तो लोगों में काफी आक्रोश फैल गया।

एसीपी (ACP) मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय के अनुसार यह पूरी घटना गाजियाबाद में विनोद कुमार की पुत्री की शादी समारोह में हुई थी। फिलहाल विनोद कुमार की शिकायत के पश्चात पुलिस के द्वारा आरोपी फरमान को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है।

वायरल वीडियो में हंसते हुए दिखे लोग:

पहले वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे रोटियां बनाने वाला एक युवक नान बनाते हुए उसमें थूक रहा है, यह पूरा वीडियो 4 सेकेंड का है। वहीं दूसरा वीडियो भी लगभग 11 सेकेंड का है, जिसमें एक कार्यक्रम में कई लोग प्लेट में खाना खाते हुए दिख रहे हैं। 

वहीं इस वीडियो में एक किशोर जाकर युवक को भी देख रहा है। जिसमें कुछ लोगों की हंसी की भी आवाजें आ रही है, अनुमान लगाया जा रहा है कि लोग आरोपी युवक को इस प्रकार की करतूत करते देख हंस रहे हैं। इस वीडियो में उनकी हंसी भी सुनाई पड़ रही है।

क्या कहना है ACP मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय का:

ACP मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय के द्वारा बताया गया है कि एक वीडियो संज्ञान में आया था, जिसमें एक शादी समारोह के दौरान कैटर्स की तरफ से जो शख्स रोटी बना रहा था वह रोटी में थूक लगा कर वहीं रोटी तंदूर में बनाता दिखाई दे रहा है। जिसके बाद वीडियो की गहनता से जांच हुई तो यह पाया गया कि 23 फरवरी 2025 को ग्राम सैदपुर थाना भोजपुर के निवासी विनोद कुमार की लड़की की शादी हुई थी।

इसी समारोह के दौरान एक कैटर्स की तरफ से रोटी बनाने वाला ही शख्स है, जिसकी पहचान फरमान पुत्र इस्लाम के रूप में हुई, जो सैदपुर का ही रहने वाला है, वहीं ऐसा काम कर रहा था। वीडियो का संज्ञान लेने के बाद थाना भोजपुर पर बीएनएस (BNS) की धाराओं में केस दर्ज करके आरोपी फरमान पुत्र इस्लाम को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।

3 माह में इस प्रकार की यह तीसरी घटना:

आपको बता दें कि इससे पहले भी हापुड़, मेरठ तथा शामली समेत बिजनौर एवं आसपास के अन्य जिलों में भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 2 महीने पहले ही मोदीनगर के होटल नाज में एक कारीगर के द्वारा थूक लगाकर रोटी बनाने का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था। इसी प्रकार भोजपुर के दौसा बंजारपुर गांव में भी सगाई समारोह के दौरान ऐसी ही घटना सामने आई थी। जिसके बाद लोगों में काफी आक्रोश फैल गया था।

अन्य खबरे