गाजियाबाद के युवा अब बनेंगे उद्यमी: योगी सरकार ने शुरू किया अभियान, 5 लाख तक का मिलेगा ब्याज मुक्त लोन, जानें पूरी खबर विस्तार से…
गाजियाबाद के युवा अब बनेंगे उद्यमी

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मार्च 2025 तक करीब 2000 युवाओं को उद्यमी बनाया जाएगा। जिसमें युवाओं को 5 लाख रुपये तक का ब्याजमुक्त लोन भी दिया जाएगा। बता दें कि शासन के आदेश पर जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र को 15 जनवरी तक शुरुआत में जिले से कुल 100 युवाओं का चयन करना है।

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान किया जाएगा शुरू:

ऐसा बताया जा रहा है कि इससे जिले में रोजगार को काफी गति मिलेगी। वहीं प्रदेश में रोजगार के स्तर को बढ़ाने के लिए युवाओं को उद्यमी बनाने का निर्णय भी लिया गया है। इसके लिए उत्तर प्रदेश में उद्योग विभाग के द्वारा “मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान” भी शुरू किया गया है। अभियान के अंतर्गत युवाओं को उद्यमी बनाया जायेगा।

उद्योग लगने से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार:

आपको बता दें कि युवा उद्योग स्थापित करने के पश्चात अन्य लोगों को भी उनके आस पास रोजगार मिले सकेगा। वहीं इस योजना के अन्तर्गत छोटे उद्यम स्थापित करने के लिए कुल 5 लाख रुपये तक का लोन भी दिया जाएगा। इसके लिए सभी युवा “मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान” के पोर्टल पर ऑनलाइन रूप से आवेदन कर सकते हैं। इससे जिले में MSME यानि सूक्ष्म, मध्यम तथा लघु उद्योग को काफी गति मिलेगी। हालांकि इसमें पात्रता के लिए शर्त भी तय की गई हैं।

50 हजार रुपये तक का मिलेगा अनुदान:

बता दें कि आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होने के पश्चात ही कौशल विकास मिशन, आइटीआइ (ITI) तथा पालिटेक्निक समेत मेडिकल, नर्सिंग एवं आटोमोबाइल के सभी डिग्रीधारी युवाओं को लोन दिया जाएगा। बता दें कि इसमें आवेदक करने वाले युवा की आयु 21 से लेकर 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। वहीं इसमें आवेदनकर्ता को 50 हजार रुपये तक का अनुदान भी दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे इस योजना को लॉन्च:

दरअसल इस योजना को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा लॉन्च किया जाएगा। वहीं लांच के समय तक जनपद में न्यूनतम 100 युवाओं को लोन भी दिया जाना जरूरी है।साथ ही विभाग द्वारा चयनित लाभार्थियों की एक सूची बनाई जाएगी। इसके अतिरिक्त विभाग को लाभार्थियों के आवेदन पत्र की जांच करके तथा पोर्टल पर अपलोड कराने के साथ-साथ सभी बैंकों से समन्वय बनाकर लोन भी दिलाना होगा।

ऑनलाइन तरीके से कर सकते हैं आवेदन:

इसमें आवेदन करने के संबंध में उद्योग उपायुक्त श्रीनाथ पासवान के द्वारा यह बताया गया है कि उद्योग स्थापित करने के लिए 15 जनवरी 2025 कि तारीख तक कुल 100 युवाओं को लोन दिया जाएगा। वहीं मार्च 2025 तक जिले के कुल 2 हजार युवाओं को लोन भी दिया जाना है। बता दें कि इसके लिए सभी युवा ऑनलाइन तरीके से अपना आवेदन कर सकते हैं।

अन्य खबरे