गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय में महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के द्वारा सभी विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करके शहर के विकास को लेकर कार्य योजना बनाई गई है। उन्होंने सभी अधिकारियों को यह निर्देश भी दिए है कि नगर निगम के जो भी प्रोजेक्ट तैयार हैं उन्हें जनवरी महीने में ही जनता को सौंप दिए जाए।
लोगों को मिलेगी जाम से राहत:
आपको बता दें कि बैठक में बायोडायवर्सिटी पार्क तथा खेल के मैदान को लेकर भी चर्चा की गई है। इसके अतिरिक्त नए बस अड्डे के पास बनी मल्टीलेवल पार्किंग को लेकर भी नगर आयुक्त के द्वारा यह बताया गया है कि जनवरी माह में ही लोग अपने वाहन इसमें खड़े कर सकेंगे। इससे लोगों को अब वहां जाम से भी राहत मिल सकेगी। साथ ही यह भी बताया गया कि इसका टेंडर भी जारी कर दिया गया है।
महापौर ने कहा कि वार्डों में विकास कार्यों को दी जाए रफ्तार:
इसके साथ ही बैठक में महापौर सुनीता दयाल के द्वारा यह भी कहा गया है कि इंदिरापुरम के वार्डों में विकास कार्यों को पहले से अधिक रफ्तार देने की आवश्यकता है। इसके लिए फिलहाल उन्होंने सभी विभागों के उच्च अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इंदिरापुरम के वार्डों में बनने वाले पार्कों की व्यवस्था के साथ साथ वहां पर निर्माण कार्य भी शुरू किए जाएं।
नगर आयुक्त ने कहा कि टैक्स कलेक्शन में भी लाएं तेजी:
वहीं दूसरी तरफ नगर आयुक्त के द्वारा इंदिरापुरम के क्षेत्र में टैक्स कलेक्शन तथा उसकी रफ्तार को बढ़ाने के लिए भी संबंधित विभाग को दिशा निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से यह कहा कि वह क्षेत्रीय पार्षदों के साथ ही सामाजिक संस्थाओं एवं आरडब्ल्यूए (RWA) के पदाधिकारियों से भी अपना समन्वय बनाएं तथा टैक्स कलेक्शन के कार्य में भी तेजी लाएं।
बैठक में मौजूद रहे कई उच्च अधिकारी:
आपको बता दें कि इस बैठक में कई उच्च अधिकारी भी मौजूद रहे। इनमें अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव तथा अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार समेत नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ. संजीव सिन्हा, उद्यान प्रभारी डा. अनुज, मुख्य अभियंता निर्माण एन के चौधरी तथा जल विभाग से कामाख्या प्रसाद आनंद भी शामिल रहे।
अतिक्रमण को लेकर ABVP कार्यकर्ता मिले नगर आयुक्त से:
बता दें कि गाजियाबाद शहर को प्लास्टिक तथा अतिक्रमण मुक्त बनाने को लेकर ABVP यानि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता बीते सोमवार को नगर आयुक्त से भी मिले। वहीं एबीवीपी के संगठन मंत्री तरुण सिंह, गौरव गौड़, सिद्धार्थ तथा तनिष्क सिसोदिया के द्वारा नगर आयुक्त से यह कहा गया है कि शहर तभी साफ हो सकता है जब वह प्लास्टिक तथा अतिक्रमण से मुक्त होगा। नगर आयुक्त के द्वारा उनकी इस बात पर अपनी सहमति भी जताई गई है।
ABVP शहर को अतिक्रमण मुक्त करने में करेगा सहयोग:
इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा है कि नगर निगम के साथ ही एबीवीपी भी पूरे शहर को अतिक्रमण मुक्त तथा प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए लगातार सहयोग करेगा। इसके लिए पांचों जोन्स में लोगों को जागरूक भी किया जाएगा। साथ ही इसके लिए जनसभाएं भी आयोजित की जाएगी। बता दें कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यानि ABVP मेरठ प्रांत के संगठन मंत्री तरुण सिंह के द्वारा यह बताया गया है कि गाजियाबाद नगर निगम शहर को स्वच्छ तथा सुंदर बनाने में संगठन लगातार जुड़ा हुआ है। वहीं शहर का प्लास्टिक बहिष्कार करने एवं अवैध अतिक्रमण के लिए जागरूक होना भी बेहद जरूरी है।