पुलिस को एक नंबर से कॉल आता है और पुलिस को अपराध होने की फर्जी सूचनाएं प्रदान की जाती है। पुलिस जब तथाकथित घटनास्थल पर पहुंचती है, तो उसे कुछ भी प्राप्त नहीं होता है और उसे खाली हाथ लौटना पड़ता है। घटना कहीं और की नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद की है।
15 दिन में 29 बार किया कॉल
अब तक महिला द्वारा डायल 112 पर 15 दिन में 29 बार कॉल किया जा चुका है। 29 में से 25 बार जब पीआरवी की टीम मौके पर पहुंची तो उसे कुछ भी नहीं प्राप्त हुआ। इतना ही नही जब भी पुलिस तथाकथित घटनास्थल पर पहुंचती थी, तो महिला अपना घटनास्थल बदल देती थी।
डायल 112 प्रभारी अनुराग शर्मा के अनुसार नंदग्राम थाना पुलिस को सबसे ज्यादा फर्जी सूचनाएं मिली है। पुलिस के अनुसार कभी मारपीट, कभी चोरी, तो कभी गोली चलने जैसी सूचनाएं महिला के द्वारा पुलिस को दी गई और जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंचती, तो उसे कुछ भी नहीं मिलता था।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
बार-बार परेशान हो रही पुलिस ने अंत में तंग आकर फर्जी कॉल के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। डायल 112 के प्रभारी अनुराग शर्मा के अनुसार हनुमान मंदिर के पास से जूही शर्मा नाम की महिला ने 1 जून से 16 जून तक लगभग 29 बार पुलिस को कॉल कर फर्जी शिकायत की है। पुलिस अब महिला की छान बिन कर रही है और पुलिस द्वारा महिला पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस हुई परेशान
डायल 112 के प्रभारी अनुराग शर्मा के अनुसार महिला द्वारा बार-बार फर्जी कॉल करने की वजह से पुलिस को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ा है। कई बार पुलिस को महिला द्वारा बताएं तथाकथित घटनास्थल तक पहुंचने में 2 से 3 घंटे का समय लगा और जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो उसे कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ। इससे न केवल पुलिस का समय बर्बाद हुआ बल्कि वास्तविक घटनाओं पर प्रतिक्रिया देने में भी विलंब हुआ।
वीआईपी नंबर से आता है कॉल
पुलिस के अनुसार जिस नंबर से कॉल आता है वह एक वीआईपी नंबर है। पुलिस साइबर सेल की मदद से महिला की जानकारी जुटाना में लगी हुई है। शुरुआती जांच में महिला का नाम जूही शर्मा बताया जा रहा है और उसकी लोकेशन लोनी बताई जा रही है। लोनी सहायक पुलिस आयुक्त सूर्यबली मौर्य ने जानकारी दी है कि पुलिस महिला के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
हर बार नाम और आवाज बदल कर कॉल
पुलिस के अनुसार प्राप्त हुई फर्जी कॉल में हर बार नाम बदलकर और आवाज बदलकर फर्जी सूचनाएं दी गई है। कभी महिला, तो कभी पुरुष की आवाज निकाल कर पुलिस को फर्जी सूचनाओं प्रदान की गई है। इतना ही नहीं कॉलर ने रानी,सोनिया,पियूष,समीर,सोनू जैसे भिन्न-भिन्न नाम पुलिस को बताएं। पुलिस डाटा निकाल कर महिला की पहचान करने का प्रयास कर रही है।