केदारनाथ में बादल फटने से आया सैलाब: घूमने गए गाजियाबाद के 4 दोस्त हुए लापता, परिजनों को दी गई सूचना, जानें पूरी खबर विस्तार से…
केदारनाथ में बादल फटने से आया सैलाब

गाजियाबाद से उत्तराखंड के केदारनाथ यात्रा पर गए 5 दोस्तों में से 4 दोस्त बादल फटने की वजह से पानी में बह गए। काफी तलाश करने के बावजूद भी अभी तक उनका कोई पता नहीं चल सका। वहीं बादल फटने की वजह से केदारनाथ में अचानक पानी का सैलाब आ गया है। 

हालांकि इसकी सूचना बचे हुए 1 युवक के द्वारा चारों दोस्तों के स्वजन को दे दी गई है। जिसके बाद चारों दोस्तों के परिवार वाले केदारनाथ के लिए रवाना हो गए हैं।

अचानक फटा केदारनाथ में बादल:

दरअसल खोड़ा कालोनी के अर्चना एन्क्लेव में रहने वाले सभी 5 युवक उत्तराखंड गए थे। जिनमे कृष्णा पटेल, सुमित शुक्ला, मन्नू, चिराग तथा सचिन नाम के पांच दोस्त शामिल थे। 

हालांकि पहले तो वह पांचों हरिद्वार को गए थे। लेकिन वहां से उनका प्लान बना तो वह सभी केदारनाथ के लिए रवाना हो गए। लेकिन इसी दौरान केदारनाथ में अचानक बादल फट गया। जिस वजह से वहां पानी का सैलाब आ गया और इसी बीच इन 5 दोस्तों में से 4 दोस्त लापता हो गए।

खच्चर वाले ने बचाया एक युवक को:

उनमें से बचे एक दोस्त ने बताया है की उसे एक खच्चर वाले व्यक्ति के द्वारा बचाया गया है। जबकि उसके अन्य 4 साथी कृष्णा पटेल,मन्नू, सुमित शुक्ला,चिराग पानी में ही बह गए। 
हालांकि काफी तलाश करने के बावजूद भी उनका कोई पता नहीं चला। जिसके बाद इस घटना की पूरी जानकारी सचिन नाम के युवक के द्वारा ही उन दोस्तों के घर वालों को दी गई है।

उत्तराखंड के लिए रवाना हुए परिवार के सदस्य:

घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद ही लापता युवकों के परिवार के सदस्य उत्तराखंड के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं मन्नू के पिता अनुराग के द्वारा यह बताया गया है कि जैसे ही उनको सूचना मिली उसके थोड़ी देर बाद ही चारों दोस्तों के स्वजन केदारनाथ के लिए चले गए थे। 

वाहीज सभी रात 12:30 बजे तक उत्तराखंड के ऋषिकेश में भी पहुंच गए। ऐसी उन्हें जानकारी मिली थी कि घटना के बाद कुछ लोगों को ऋषिकेश के अस्पताल में लाया गया है। हाल की उनके बच्चों अभी तक कोई पता नहीं चल सका है।

केन्द्रीय मंत्री ने दिया हर संभव मदद का भरोसा:

वहीं BJP नेता और केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा के द्वारा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से बात करके बादल फटने की पूरी घटना की जानकारी ली गई है। साथ ही उन्होंने इस बड़ी घटना के बाद पीड़ितों और प्रदेश सरकार को केंद्र सरकार की तरफ से हर संभव मदद करने का भरोसा भी दिया है। 

मौसम विभाग ने जारी किया है अलर्ट:

आपको बता दें कि मौसम विभाग के द्वारा उत्तरखानाद समेत हिमाचल प्रदेश के लिए भी अलर्ट जारी किया है। जिसमे कुल्लू, शिमला, सोलन, सिरमौर तथा किन्नौर जिलों के संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन एवं अचानक बाढ़ आने की चेतावनी भी दी है। 

दरअसल इससे पहले हिमाचल प्रदेश के मंडी डिस्ट्रिक्ट में स्थित राजवन गांव में बीते बुधवार की देर रात को अचानक बादल फटा था। जिस हादसे में 1 शख्स की मौत हो गई। इसके अतिरिक्त 11 से अधिक लोग लापता भी हो गए हैं।

अन्य खबरे