गाजियाबाद में बीती शनिवार की रात 2 स्थानों पर पुलिस तथा बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें 3 बदमाश गोली लगने के कारण घायल हुए हैं। इन तीनो बदमाशों के खिलाफ अपने आसपास के थानों में लूट तथा चोरी के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। आपको बता दें कि इसमें से दो बदमाश ऐसे हैं, जो उत्तर प्रदेश के कानपुर को छोड़कर राजधानी दिल्ली में रहते थे तथा NCR में चोरी एवं लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे।
2 महिलाओं से लूटी थी चेन:
ACP स्वतंत्र कुमार सिंह के द्वारा यह बताया गया है कि गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके में बीती 17 जुलाई की तारीख को एक महिला से बाइक सवार 2 बदमाशों ने चेन लूट ली थी। हालांकि इस मामले में इंदिरापुरम थाने पर मुकदमा भी दर्ज किया गया था और बदमाशों की तलाश भी शुरू की गई थी। इसी दिन बाइक सवार 2 बदमाशों के द्वारा अभयखंड में भी एक बुजुर्ग महिला से उसके कुंडल तथा चेन की लूट हुई थी।
जवाबी कार्यवाही में लगी गोली:
दरअसल बीते शनिवार की देर रात को पुलिस की टीम कनावनी पुलिया वसुंधरा चौकी के पास चेकिंग कर रही थी। तभी 2 अभियुक्त स्पलेंडर बाइक पर आते हुए दिखाये दिये। पुलिस टीम ने जब इन्हें रुकने का इशारा किया तो यह मुड़कर फायरिंग करके कनावनी पुल से कांवड़ मार्ग पर भागने लगे।जवाबी कार्रवाई में पुलिस के द्वारा भी गोलियां चलाईं गई। इसमें दोनों बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गए। घायल बदमाशों की पहचान पुलिस ने अतिरिषि उर्फ अप्पू तथा मनोज चतुर्वेदी निवासी कानपुर के रूप में की है।
कानपुर, उन्नाव में भी दर्ज हैं दर्जनों मुकदमे:
बता दें कि दोनों के द्वारा लूट की दोनों घटनाएं कुबूल की गई हैं। आरोपियों से 10 हजार रुपए तथा एक कुंडल एवं तमंचे व कारतूस बरामद हुए हैं,ACP ने यह बताया है कि दोनों आरोपी कानपुर से दिल्ली आकर रह रहे थे। साथ ही वह दोनो NCR में लूटपाट की घटनाएं करते थे। इनके खिलाफ कानपुर एवं उन्नाव में हत्या तथा लूट के प्रयास में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
ट्रोनिका सिटी में भी हुई है मुठभेड़:
बता दें कि गाजियाबाद में दूसरी मुठभेड़ भी सामने आई है, जो ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के खानपुर तिराहा पर हुई है। यहां पर भी गोली लगने से 1 बदमाश घायल हुआ है। जिसकी पहचान गौरव निवासी बागपत के रूप में हुई है। पुलिस को इससे बिना नंबर की एक बाइक तथा तमंचा बरामद हुआ है।