गाजियाबाद में सिपाही ने खुद को मारी गोली: गर्लफ्रैंड पर ब्लैकमेल करने का लगाया आरोप, कहा मेरे पास सिर्फ मौत का रास्ता, जानें क्या है पूरी घटना…
गाजियाबाद में सिपाही ने खुद को मारी गोली

उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के मुरादनगर में EVM सुरक्षा में तैनात एक सिपाही पम्मी के द्वारा बीते मंगलवार की रात सरकारी बंदूक से ही गोली मारकर आत्महत्या कर ली गई। 

बता दें कि मरने से पहले सिपाही पम्मी ने 3 मिनट का एक वीडियो भी बनाया था जिसमे उसने अपनी गर्लफ्रेंड के द्वारा ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है।

 सिपाही ने कहा कि मेरे पास अब सिर्फ मौत का ही रास्ता बचा है। उसने कहा मेरे मरने के बाद मेरी गर्लफ्रेंड को ऐसी सजा मिलनी चाहिए ताकि किसी अन्य की जिंदगी के साथ ऐसा खिलवाड़ न कर सके। पुलिस के द्वारा गर्लफ्रेंड तथा उसके 2 दोस्तों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है।

आइए जानते हैं घटनाक्रम का विस्तार:

EVM की सुरक्षा में तैनात था सिपाही पम्मी:

आपको बता दें कि पम्मी 2018 बैच का सिपाही है। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में मौजूद गांव औरंगाबाद अहीर का रहने वाला था। दरअसल उसकी मूल पोस्टिंग तो PAC में थी। लेकिन अभी फिलहाल वह गाजियाबाद के मुरादनगर नगर पालिका कार्यालय में EVM स्टोर की सुरक्षा में तैनात किया गया था।

मौके पर ही हो गई मौत:

दरअसल पम्मी के साथ वहां ध्यान सिंह नाम का एक और सिपाही भी ड्यूटी पर था। लेकिन मंगलवार को रात 8 बजे ध्यान सिंह किसी काम की वजह से बाहर चले गए, तभी अचानक पम्मी ने सरकारी बंदूक से ही खुद को गोली मार ली। 

जिस कारण उनकी मौके पर ही तुरंत मौत हो गई। जिसकी सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स तत्काल रूप से वहां पहुंच गई। पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र के द्वारा देर रात क्राइम स्पॉट की जांच पड़ताल की गई।

आइए जानते हैं सिपाही ने अपने वीडियो में क्या कहा:

1)गर्लफ्रेंड ने 2 साल में ऐंठे 6 लाख रुपए:

सिपाही ने अपने वीडियो में कहा है कि मैं पिछले 2 साल से इतना अधिक परेशान हूं कि अपने मन की बात भी किसी को नहीं बता सकता हूं। दरअसल मेरे गांव में एक लड़की मेरे घर के सामने ही रहती है। उसने पहले तो मुझे फंसाया तथा उसके बाद करीब 2 साल से मुझे लगातार ब्लैकमेल कर रही है।

सिपाही ने बताया कि पिछले 2 साल में उसने मुझसे करीब 6 लाख रुपए ऐंठ लिए हैं। वह अब भी मुझसे पैसों की डिमांड कर रही है। मैं अगर उससे कुछ कहता हूं तो वह FIR करवाने तथा मुझे जेल भिजवाने की धमकी भी देती है।

2) उसके साथ मिले हैं अन्य लोग:

सिपाही ने अपने वीडियो में बताया कि उसके गांव का अमित नाम का एक लड़का भी उसकी गर्लफ्रेंड का साथ देता है। इस पूरे केस में 3 लोग मिले हुए हैं। जिसमे तीसरी गर्लफ्रेंड की सहेली ही है, जो मेरठ जिले में रहती है। जिसका नाम गुड्डन है। बाकी उसके बारे में में इससे ज्यादा कुछ नहीं जानता हूं।

3)पत्नी के जेवर बेचकर दिए गर्लफ्रेंड को पैसे:

पम्मी ने कहा कि मैं ठीक से अब खाना भी नहीं खा पाता  हूं। कोई लड़की अपनी इज्जत को सिर्फ पैसों के लिए दांव पर लगा सकती है, मैंने अपनी जिंदगी में ऐसा पहली बार देखा है। यहां तक मैंने अपनी पत्नी की ज्वेलरी बेचकर भी इसे पैसे दे दिए। फिर भी इन लोगों के शांति नहीं मिली।

अब बताओ मैं इन्हें कहां से लाकर पैसे दूंगा? उसके बताया कि इस लड़की के कारण मैंने एक बार तो जहर भी खा लिया था। मैंने उसके सामने कई बार हाथ-पैर जोड़े कि मुझसे गलती हो गई, मुझे माफ कर दे लेकिन उसने मेरी बात एक बार भी नहीं सुनी।

4)मेरे पास बचा है सिर्फ एक रास्ता और वो है मौत:

वीडियो के सबसे आखिर में सिपाही पम्मी ने कहा कि मैं किसी से अब क्या ही बताऊं? बस हाथ जोड़कर प्रशासन से अपनी एक बात कहना चाहता हूं कि इस लड़की को ऐसी सजा मिलनी चाहिए ताकि किसी के साथ यह दोबारा जिंदगी में कुछ भी नहीं कर पाए। 

इसके किए सरकार को ऐसा कोई नियम कानून भी बना देना चाहिए, ताकि मेरे जैसे सभी लड़कों को कुछ सहूलियत मिल सके। पम्मी ने आगे कहा कि मेरे पास अब सिर्फ एक ही रास्ता बचा है और वह है सिर्फ मौत। 

मुझे पता है कि वह मानेगी नहीं तथा मेरे खिलाफ झूठी FIR भी करेगी। मेरी जिंदगी तो अब भी बेकार है और तब और भी बेकार हो जायेगी। बस आप लोगों से में इतना ही कहना चाहता हूं।

पुलिस ने परिजनों को दी सूचना:

घटना के बाद DCP ग्रामीण विवेक चंद यादव ने बताया कि पुलिस के द्वारा तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास भी किए जा रहे हैं और जल्द ही उनको पकड़ा जाएगा।

साथ ही मृतक जवान के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है। फिलहाल शव का पंचनामा भरा गया है। साथ ही क्राइम स्पॉट से सारे एविडेंस कलेक्ट कर लिए गए हैं। सभी प्रकार की कार्रवाई होने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम भी कराया जाएगा।

DCP विवेक चंद यादव ने बताया है कि इस वीडियो का संज्ञान में लेते हुए थाना मुरादनगर की पुलिस के द्वारा तत्काल रूप से अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। साथ ही सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द सुनिश्चित की जायेगी।

अन्य खबरे