अगर आप खाने-पीने के बेहद शौकीन हैं और इसके लिए रेस्टोरेंट जाते हैं तो अब आपको काफी सतर्क रहने की भी जरूरत है। दरअसल आए दिन रेस्टोरेंट में खाने की गुणवत्ता को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। खाने की गुणवत्ता को लेकर सोशल मीडिया पर भी कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं।
इसी क्रम में गाजियाबाद में स्थित महागुन मॉल के पिंड बलूची रेस्टोरेंट में अब डॉक्टर के खाने में कॉकरोच निकला है। दरअसल वह अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी करने के लिए वहां गए थे। फिलहाल उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस तथा खाद्य सुरक्षा विभाग में कर दी है।
विरोध करने पर उनके साथ की गई अभद्रता:
दरअसल एक डॉक्टर ने वैशाली के सेक्टर 3 में स्थित महागुन मॉल के पिंड बलूची रेस्टोरेंट में भोजन में कॉकरोच मिलने का आरोप लगाया है। साथ ही उसका यह भी आरोप है कि ग्राहक ने जब इसका विरोध किया तो उनके साथ अभद्रता भी की गई और उनकी बात मानने से इनकार कर दिया गया।
बता दें कि वैशाली सेक्टर 3 में रहने वाले डॉक्टर महेश चौधरी एक निजी अस्पताल में तैनात हैं। वह अपने बेटे रियांश चौधरी का जन्मदिन धूमधाम से मना रहे थे। उन्होंने बेटे के जन्मदिन पर करीब 15 लोगों को आमंत्रित किया था। सभी लोग बीते बृहस्पतिवार की शाम 8:00 बजे मॉल में तीसरे तल पर स्थित रेस्टोरेंट में खाने का ऑर्डर दिया था।
कॉकरोच दिखाने पहुंचे प्रबंधक के पास:
उन्होंने बताया कि जब उन्होंने मंगाया हुआ खाना थाली में परोसा तो उसमें से कॉकरोच निकला। उन्होंने इस घटना की शिकायत रेस्टोरेंट के एक कर्मचारी से भी की। लेकिन उसने इस बारे में कोई भी जवाब नहीं दिया।
हालांकि उन्होंने पूरे भोजन के बिल का तो भुगतान कर दिया। लेकिन बाद में वह खाने में कॉकरोच को दिखाने के लिए प्रबंधक के पास पहुंचे, तो प्रबंधक ने उनकी बात माने से इनकार कर दिया।
गलती मानने की बजाय शुरू कर दिया झगड़ा:
डॉक्टर ने यह आरोप भी लगाया है कि प्रबंधक के द्वारा कॉकरोच को उनसे लेकर छिपा दिया गया। हालांकि उन्होंने कॉकरोच का फोटो तो पहले ही खींच लिया था। उन्होंने बताया कि प्रबंधक ने शराब भी पी रखी थी।
प्रबंधक अपनी गलती मानने की बजाय वह उनसे ही झगड़ा करना शुरू कर दिया। उसने वहां पर अन्य लोगों को भी बुलाया और उनके साथ अभद्रता तथा धक्का-मुक्की करने लगा।
प्रबंधक ने आरोपों को बताया गलत:
बता दें कि रेस्टोरेंट के प्रबंधक गणेश दत्त जोशी ने बताया कि घटना के बाद यहां पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम आई थी। उन्होंने पूरे प्रकरण के बारे टीम को अवगत भी कराया है। वह उस कॉकरोच को पेपर पर रखकर उनके पास भी लाए थे।
प्रबंधक ने बताया कि उन्होंने उनको थप्पड़ मारा था। साथ ही उन्होंने शराब भी पी रखी थी। जबकि वह हाथ जोड़कर अपनी गलती मान रहे थे। CCTV कैमरे में सबकुछ कैद है।
वहीं दूसरी तरफ कौशांबी थाना के पुलिस का यह कहना है कि फिलहाल अभी इस संबंध में किसी प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।