उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 18 सितंबर को गाजियाबाद की घंटाघर कोतवाली के रामलीला ग्राउंड में मौजूद रहेंगे। जिसके मद्देनजर होने वाले कार्यक्रम की वजह से पुलिस के द्वारा सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। वहीं सीएम की सुरक्षा में 5 लेयर सुरक्षा भी रहेगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद पर करेंगे सौगातों की बरसात:
दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यह विजिट पूरी तरह से चुनावी होने वाली है। बता दें कि गाजियाबाद विधानसभा की सीट पर उप- चुनाव को देखते हुए ही इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी गाजियाबाद पर कई सौगातों की बरसात करेंगे।
मुख्यमंत्री के कर कमलों से करीब 757 करोड़ की परियोजनाओं की कुल 111 परियोजनाएं गाजियाबाद को मिलेंगी। वहीं तमाम विभागों के द्वारा इसकी पूरी तैयारी भी कर ली गई है। दरअसल घंटाघर में रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा।
जहां पर तकरीबन 15 हजार युवाओं को कई बड़ी निजी कंपनियों में नौकरी दिलाने की तैयारी की जा रही है वहीं लगभग 503 करोड़ की कुल 69 परियोजनाओं का शिलान्यास तथा 254 करोड़ की कुल 43 परियोजनाओं के लोकार्पण की भी पूरी तैयारी कर ली गई हैं।
सुबह 9 बजे शुरू होगा रोजगार मेला:
आपको बता दें कि रामलीला मैदान घंटाघर पर 18 तारीख दिन बुधवार की सुबह करीब 9 बजे से इस वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। वहीं इस मेले में 100 से भी अधिक कंपनियां प्रतिभाग करेंगी तथा तकरीबन 15 हजार से भी अधिक युवाओं को रोजगार दिया जायेगा।
CDO यानि मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल के द्वारा यह बताया गया है कि इन नौकरियों के लिए हाईस्कूल से लेकर स्नातक तक शैक्षिक योग्यता के आधार पर करीब 10,000 से लेकर 25,000 प्रतिमाह वाला वेतन होगा। वहीं 18 वर्ष से 40 वर्ष तक के सभी बेरोजगार इस मेले का लाभ उठा सकते हैं।
IIT तथा डिप्लोमा वाले सभी युवाओं को भी इस मेले में रोजगार के पूरे अवसर उपलब्ध कराए जायेंगे। CDO ने यह भी बताया है कि कौशल विकास मिशन योजना के तहत कुल 6 हजार युवाओं को टैबलेट तथा स्मार्टफोन भी वितरित किए जाएंगे। इसके लिए उन सभी शैक्षणिक संस्थाओं से सूची भी प्राप्त की गई है।
इन सभी परियोजनाओं का सीएम योगी करेंगे लोकार्पण तथा शिलान्यास:
➤विकास खंड भोजपुर में सभागार
➤ राजकीय महाविद्यालय, मोदीनगर
➤ डूंडाहेड़ा स्थित 50 बेड का अस्पताल
➤ धौलाना के मुकीमपुर में कस्तूरबा गांधी एकेडमिक ब्लॉक तथा छात्रावास
➤ साहिबाबाद साइट-4 में वाटर हाइड्रेंट
➤ समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय
➤ निडौरी में राजकीय इंटर कॉलेज
➤ लोनी असालतपुर में सद्भाव मंडप
➤ विजयनगर में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज तथा मल्टीपरपज हॉल
➤ मुरादनगर के घूमेश्वर मंदिर में पर्यटन विकास के कार्य शिलान्यास
➤ 220 केवी उपकेंद्र मोरटा
➤ सेफ सिटी के तहत इंटीग्रेटेड सीसीटीवी कैमरों की निगरानी का कार्य
➤ आईटीएमएस परियोजना का कार्य
➤ महामाया स्टेडियम के पीछे बायोडायवर्सिटी पार्क
➤ आधुनिक कारकस प्लांट
➤ 220 केवी उपकेंद्र वसुंधरा
➤ राजनगर एक्सटेंशन में भट्टा नंबर 5 से लेकर अग्रवाल हाइट्स तक सीवरेज तथा ड्रेनेज का कार्य
➤ राजनगर एक्सटेंशन स्थित बंधा रोड से चार्म्स कैसल तक रोड तथा नाला
➤ मोदीनगर में सहारनपुर रेलवे लाइन के पास चार लेन का आरओबी
➤राजकीय आयुर्वेदिक यूनानी चिकित्सालय
ट्रैफिक डायवर्जन समेत करीब 500 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात:
दरअसल सीएम योगी के कार्यक्रम को लेकर ही ट्रैफिक पुलिस की तरफ से एक डायवर्जन प्लान भी जारी किया गया है। इसमें रामलीला ग्राउंड तथा उसके आसपास के सभी रास्तों पर ट्रैफिक का डायवर्जन किया गया है।
वहीं इसके अतिरिक्त ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए वहां तकरीबन 500 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। डायवर्जन सुबह 7 बजे से शुरू होकर कार्यक्रम की समाप्ति तक बना रहेगा।
आइए जानते हैं कि क्या रहेगा डायवर्जन प्लान:
1)शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन (अर्थात नया बस अड्डा) से लेकर चौधरी मोड़ तक सभी ई-रिक्शा तथा ऑटो रिक्शा नहीं चल सकेंगे।
2)सभी प्रकार के कर्मशियल वाहन एवं बसों का आवागमन GT रोड पर पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
3)वहीं सीमापुरी से आने वाले सभी वाहनों को लालकुआं से होकर बुलंदशहर को जाने के लिए वाहनों को मोहननगर से होते हुए लिंक रोड का प्रयोग करके यूपी गेट होते हुए NH 9 तथा डीएमई से होकर आगे जा सकेंगे।
4)कार्यक्रम के समय विजयनगर तथा लालकुआं की तरफ से भी आने वाले सभी वाहन, जिनको हापुड़ तिराहा की तरफ जाना है, वह चौधरी मोड़ वाली अंबेडकर रोड से होते हुए पुराना बस अड्डा से होकर जा सकेंगे।
5)इसी प्रकार शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन (अर्थता नया बस अड्डा) की ओर से आने वाले सभी वाहन, जिन्हें विजयनगर अथवा लालकुआं को जाना है, हापुड़ तिराहा से होकर पुराना बस अड्डा होते हुए अम्बेडकर रास्ते से चौधरी मोड़ की तरफ वाली रोड से निकलेंगे।
6)जबकि टेबलेट वितरण के लाभार्थी तथा जन सभा में आए सभी लोग चौधरी मोड़ पर आएंगे एवं अपने वाहन को वहीं पार्क कर आगे जाएंगे।
7)इसके अतिरिक्त रोजगार तथा लोन मेला में आने वाले सभी लोग भी यहां से ही जा सकेंगे। जबकि उनकी एंट्री जानकी तथा हनुमान द्वार से की जायेगी, क्योंकि जवाहर गेट के रास्ते कार्यकर्म के दौरान बंद रहेंगे।