आज गाज़ियाबाद में उपस्थित रहेंगे सीएम योगी: दो कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा, विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी करेंगे बैठक, जानें पूरी खबर…
आज गाज़ियाबाद में उपस्थित रहेंगे सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गाज़ियाबाद शहर में होने वाले 2 कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे। दरअसल कौशांबी स्थित रेडिसन ब्लू होटल सहित हिंदी भवन में भी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। बता दें कि सबसे पहले मुख्यमंत्री रेडिसन ब्लू होटल जाएंगे, तत्पश्चात सड़क मार्ग के माध्यम से हिंदी भवन तक आएंगे।

विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी करेंगे महत्वपूर्ण बैठक:

वहीं दूसरी ओर गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट को लेकर होने वाले उपचुनाव पर भी सीएम योगी एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। बता दें कि इस बैठक में प्रमुख जनप्रतिनिधियों समेत करीब 250 प्रमुख नेता एवं कार्यकर्ता भी बुलाए गए हैं। 
बता दें कि मुख्यमंत्री फिलहाल वर्तमान में दिल्ली में मौजूद हैं, जहां से कुछ देर बाद वह सड़क मार्ग से गाजियाबाद को आएंगे।

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी को किया गया हाउस अरेस्ट:

इधर मुख्यमंत्री योगी के गाजियाबाद आने से पहले ही पुलिस के द्वारा GPA यानि गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन GPA की अध्यक्ष सीमा त्यागी को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है।

बता दें कि पुलिस आज यानी शुक्रवार की सुबह सुबह ही संजयनगर सेक्टर-23 में स्थित उनके आवास पर पहुंच गई। जिसके बाद उनके बाहर निकलने पर भी पाबंदी लगा दी गई।

कुछ समय के लिए ट्रैफिक भी रहेगा बाधित:

वहीं मुख्यमंत्री के निकलने के समय कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित रहेगा। पुलिस के द्वारा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए शहर के करीब 7 थानाक्षेत्रों में ड्रोन को उड़ाने पर भी पाबंदी लगाई गई है। दरअसल शुक्रवार को मुख्यमंत्री के गाजियाबाद आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था भी बेहद सख्त है।

पूरे रूट पर पुलिसकर्मियों की रहेगी तैनाती:

दरअसल सुबह पहले कौशांबी में होने वाले कार्यक्रम के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ एलिवेटेड रोड तथा राजनगर एक्सटेंशन रोड से होते हुए हापुड़ चुंगी तथा हापुड़ रोड से हिंदी भवन को आएंगे। वहीं दोपहर करीब 1 बजे लोहिया नगर में स्थित हिंदी भवन में मुख्यमंत्री पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे।

4 मंत्रियों समेत 250 लोग रहेंगे मौजूद:

दरअसल दोपहर 3 बजे से हिन्दी भवन में शुरू होने वाली इस बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सुनील शर्मा, कपिलदेव अग्रवाल, बृजेश सिंह तथा नरेंद्र कश्यप शामिल होंगे। 

वहीं इनके अलावा गाजियाबाद के सांसद सहित विधायक, मेयर तथा कई अन्य प्रमुख पदाधिकारी भी बैठक में मौजूद रहेंगे। आपको बता दें कि सभागार में कुल 250 लोगों के बैठने का भी इंतजाम किया गया है।

DCP ने बताया कि आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चौकस:

बता दें कि DCP सिटी राजेश कुमार का यह कहना है कि मुख्यमंत्री के आगमन पर वहां की सुरक्षा व्यवस्था भी चौकस रहेगी। जिन स्थानों पर मुख्यमंत्री का फ्लीट गुजरेगा वहां से कुछ देर के लिए यातायात को भी रोका जाएगा। हालांकि इसके बावजूद वाहन चालकों को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होने दी जाएगी।

कई स्थानों को घोषित किया गया नो ड्रोन जोन:

इसके अलावा आपको बता दें कि अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार पी के द्वारा बीते बृहस्पतिवार की रात को आदेश जारी करके कोतवाली, कविनगर, बापूधाम, सिहानी गेट, मधुबन, नंदग्राम, इंदिरापुरम तथा कौशांबी थानाक्षेत्र को नो ड्रोन जोन भी घोषित किया गया है। बता दें कि यह पाबंदी शुक्रवार की आधी रात तक लागू रहेगी।

अन्य खबरे