जिला अदालत में जज से कहासुनी: वकीलों पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज, कई घायल! वकीलों ने लगाए गंभीर आरोप और किया धरने का ऐलान? जानें पूरा मामला
जिला अदालत में जज से कहासुनी

गाजियाबाद: दरअसल जिला अदालत में आज मंगलवार करीब दिन में 12 बजे के आसपास एक मामले की सुनवाई के समय जिला जज अनिल कुमार के द्वारा दिए गए एक फैसले से वकील इतने ज्यादा नाराज हो गए कि दोनों पक्षों में वहीं पर नोकझोंक शुरू हो गई।जिसके बाद स्थिति बिगड़ती हुई देख कर जजों को तत्काल रूप से पुलिस बुलानी पड़ी। हालांकि पुलिस के आने के पश्चात मामला शांत होने के बजाय और ज्यादा बिगड़ गया। जिसके बाद यह विवाद शिफ्ट होकर पुलिस तथा वकीलों के बीच केंद्रित हो गया है।आपको बता दें कि पुलिस और वकीलों के बीच विवाद बढ़ने पर पुलिस के द्वारा वहां पर लाठीचार्ज शुरू किया गया। जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता नाहर सिंह गंभीर रूप से घायल तो कई अन्य अधिवक्ता भी घायल बताए जा रहे हैं।

आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला:

आपको बता दें कि वकील नाहर सिंह यादव के द्वारा यह आरोप लगाया है कि जिला जज अनिल कुमार धोखाधड़ी के आरोपियों को सुने बिना ही जमानत देने पर तुले हुए हैं।वहीं नाहर सिंह का यह आरोप भी है कि जब वकीलों के द्वारा इसका विरोध किया गया तो जज के द्वारा वहीं पुलिस बुलाकर लाठीचार्ज करवा दिया गया। आपको बता दें कि अब तक मिली जानकारी के अनुसार डासना में एमएलसी (MLC) की जमीन घेरकर सौदा करने का मामला निकल कर आ रहा हैं।दरअसल आरोप है कि एमएलसी (MLC) की जमीन का सौदा शिकायतकर्ता से कुल 80 लाख रुपए में करके रकम भी ले ली गई थी। इसी में ही धोखाधड़ी की गई है। जिसकी सुनवाई आज जिला जज अनिल कुमार की अदालत मे आरोपियों की अग्रिम जमानत पर होनी थी, उसी के दौरान शुरू हुई बहस यहां तक पहुंच गई।

कोर्ट रूम के बाद कचहरी पुलिस चौकी में भी बरपा हंगामा:

वहीं जिला जज की अदालत में जज तथा वकीलों के बीच हुई नोकझोंक के पश्चात जब पुलिस के द्वारा पहुंचकर वकीलों के खिलाफ कड़ा एक्शन ले लिया गया तो यह मामला और भी बिगड़ गया।दरअसल कोर्ट रूम से पुलिस के द्वारा खदेड़े जाने के पश्चात कुछ लोग कचहरी परिसर में ही स्थित चौकी पर भी पहुंच गए तथा वहां भी हंगामे के साथ जमकर तोड़फोड़ की गई ऐसा बताया जा रहा हैं। वहां पर तोड़फोड़ करने के साथ ही मेटल डिटेक्टर को भी गिराकर तोड़ दिया। जिसके बाद मामला बढ़ता देख कर पुलिसकर्मी भी वहां से भाग खड़े हुए।

वायरल वीडियो में दिखी पुलिसियां कार्रवाई:

दरअसल 29 अक्टूबर को गाजियाबाद जिला अदालत में हुए बवाल तथा पुलिस लाठीचार्ज के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उसमें यह साफ देखा जा सकता है कि किस प्रकार से पुलिसवाले वकीलों पर जमकर लाठियां भांज रहे हैं। इसके अतिरिक्त वीडियो में ही यह भी देखा जा सकता है कि एक पुलिसवाले के द्वारा कुर्सी उठाकर कोर्ट रूम से वकीलों को खदेड़ जा रहा हैं।

वरिष्ठ अधिवक्ता नाहर सिंह यादव ने किया जिला जज का बायकॉट करने का निर्णय:

वहीं जिला जज अनिल कुमार की कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता नाहर सिंह यादव तथा जिला जज में हुई नोंकझोंक एवं लाठीचार्ज के बाद वकीलों में काफी नाराजगी है और बार सभागार में वकीलों के द्वारा बैठक करके जिला जज का बायकॉट करने का निर्णय भी लिया गया है। आपको बता दें कि नाहर सिंह यादव के द्वारा 4 नवंबर से कोर्ट परिसर में ही अनिश्चितकालीन धरने की भी घोषणा की गई है। वकीलों का यह भी कहना है कि जिला जज की शिकायत हाईकोर्ट से भी की जाएगी।

अन्य खबरे