गाज़ियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक बेहद शर्मशार कर देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल यहां बाजार से वापस अपने घर जा रही एक महिला को कार सवार 3 युवकों के द्वारा पहले तो अगवा कर लिया गया, बाद में उसके साथ मारपीट की गई और नशीला इंजेक्शन लगाकर उसके साथ में गैंगरेप किया गया। बता दे कि यह पूरा मामला कविनगर थाना पुलिस क्षेत्र का है।
सिर्फ यहीं तक नहीं रुके हैवान:
आपको बता दें कि तीनों हैवान इतना करने के बाद भी नहीं रुके बल्कि उसके शरीर पर उन्होंने ज्वलनशील पदार्थ भी डाला। वहीं महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि उनमें से एक युवक के द्वारा उसके प्राइवेट पार्ट में बोतल डालने तक का प्रयास किया गया।
वहीं जब महिला ने विरोध किया तो उसे खूब पीटा। फिर उसे घायल हालत में ही रेलवे क्रासिंग के पास फेंक कर वहां से फरार हो गए। पीड़िता ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है। साथ ही पीड़िता की तहरीर पर उन तीनों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताई क्या है पूरी कहानी:
दरअसल पुलिस के अनुसार पीड़िता ने उन्हें बताया है कि वह बीते सोमवार की रात को बाजार से अपने घर वापस जा रही थी। इस बीच कार सवार 3 युवकों के द्वारा मुझे अगवा कर लिया गया और चलती कार में ही मेरे साथ गैंगरेप किया। साथ ही कोई ज्वलनशील पदार्थ भी डाला जिससे मेरा शरीर जल रहा था।
उन्होंने मेरे प्राइवेट पार्ट में बोतल डालने का भी प्रयास किया और विरोध पर युवकों ने उसे जमकर पीटा और बुरी हालत में रेलवे क्रासिंग के पास फेंक कर फरार हो गए। जब उसे होश आया तो उसने तुरंत डायल 112 पर थाना पुलिस को घटना की सूचना दी।
मेडिकल में नहीं हुई रेप की पुष्टि: पुलिस
फिलहाल पुलिस का कहना है कि पीड़िता का मेडिकल कराकर उसकी शिकायत के आधार पर दीपक चौहान उर्फ मोहंती समेत वैभव चौहान उर्फ रोबिन तथा एक अज्ञात के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने बताया है कि पीड़िता का मेडिकल कराया गया है जिसमें रेप की पुष्टि नहीं हुई है।
वहीं जो घटनाक्रम पीड़िता के द्वारा बताया था वह भी सही नहीं पाया गया। ऐसे में पीड़िता के द्वारा लगाए गए सभी आरोपों की जांच लगातार की जा रही है। पुलिस जल्द ही इस पूरे केस का खुलासा कर सकती है। बता दें कि यह महिला एक महीने में 2 रेप के मुकदमे दर्ज करा चुकी है।
इससे पहले अपने प्रेमी पर भी दर्ज कराया था रेप का केस:
दरअसल पुलिस के मुताबिक 28 वर्ष की यह विवाहिता कविनगर क्षेत्र में रह रही है। वहीं साल 2021 में फेसबुक के माध्यम से इसकी दोस्ती एक युवक से हुई थी। जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गई और फिर दोनों ने मिलना जुलना भी शुरू किया। वहीं साल 2022 में पीड़िता के द्वारा अपने प्रेमी के साथ में लव मैरिज कर ली गई और दोनों किराए के फ्लैट में एक साथ रहने लगे थे।
लेकिन कुछ समय पहले प्रेमी यानी अपने पति से उसका कुछ विवाद हो गया था। जिसके बाद करीब 1 माह पहले ही पीड़िता के द्वारा कविनगर थाने में तहरीर देकर यह आरोप लगाया गया था कि एक युवक, जिससे मेरी दोस्ती थी उसने मेरे साथ में धोखा किया है। युवक ने शादी का झांसा देकर उसका रेप किया है।
इसी तहरीर पर विवाहिता के द्वारा अपने कथित पति तथा पति के दोस्त एवं एक महिला पर आरोप लगाया गया है। वहीं कविनगर थाने की पुलिस का यह कहना है कि जिसके साथ में पीड़िता पिछले 3 सालों से रिलेशनशिप में रही है, उसके खिलाफ भी रेप की धाराओं में केस दर्ज है। इसलिए इस केस की भी पुलिस लगातार जांच कर रही है।