ज़मीन दिलाने के नाम पर कारोबारी से 2.28 करोड़ की ठगी: पुलिस ने महिला सहित 3 को किया गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला…
ज़मीन दिलाने के नाम पर कारोबारी से 2.28 करोड़ की ठगी

यूपी में गाजियाबाद के साहिबाबाद में जमीन दिलाने के नाम पर एक कारोबारी से 2 करोड़ 28 लाख रुपये हड़पने तथा जान से मारने वाली धमकी देने के मामले में फरार हुए महिला समेत 3 लोगों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। 

आपको बता दें कि मुख्य आरोपित कारोबारी के चालक समेत कई अन्य फिलहाल फरार हैं। दरअसल इनके खाते में ही चालक के द्वारा रुपये मंगाए गए थे। पुलिस फिलहाल अन्य लोगों की अभी तलाश कर रही है।

जानते हैं कि सहायक पुलिस आयुक्त स्वतंत्र कुमार सिंह ने क्या बताया:

वहीं सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम श्री स्वतंत्र कुमार सिंह ने यह बताया है कि 27 जुलाई को इन्दिरापुरम की कोतवाली में वसुंधरा सेक्टर 9 के शिशु रंजन कुमार के द्वारा ड्राइवर सुमित मिश्रा सहित अन्य लोगों पर षडयंत्र करके उनको जमीन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की गई। 

जिसमे 2 करोड़ 28 लाख रुपये हड़पने तथा जान से मारने की धमकी देने वाली रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। जिसके बाद से पुलिस जांच करके आरोपितों की लगातार तलाश कर रही थी। वहीं बीते सोमवार को आरोपित को गिरफ्तार किया है। 

जिनकी पहचान उस्मान नगर दिल्ली के शिव कुमार दूबे तथा शंकर नगर एक्सटेंशन दिल्ली के आकाश मिश्र एवं जगतपुरी दिल्ली की गरिमा मिश्रा भी हैं। बता दें कि आकाश तथा गरिमा बहन भाई हैं।

ऑस्ट्रेलिया के छात्र के दस्तावेज के साथ हुआ फर्जीवाड़ा:

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में रह रहे एक छात्र के दस्तावेज के साथ इन लोगों ने फर्जीवाड़ा करके किसी के द्वारा GST नंबर ले लिया तथा फिर उसमें से करोड़ों रुपये का लेनदेन भी किया गया। 

जिसके बाद आयकर विभाग की ओर से उसके घर पर नोटिस भेजे जाने के बाद यह पूरा मामला संज्ञान में आया था। साथ ही छात्र के पिता की शिकायत पर ही पुलिस के द्वारा धोखाधड़ी में मामला भी दर्ज किया गया है।

GST पंजीकरण के लिए नहीं किया था आवेदन:

वहीं DLF फेज 5 के वेलिंगटन एस्टेट के पुष्पेंद्र सिंह मान के द्वारा पुलिस को यह बताया गया है कि उनका बेटा दिव्यरूप सिंह मान कैनबरा में पढ़ाई करता है। लेकिन उसने कभी भी जीएसटी पंजीकरण के लिए आवेदन नहीं किया। लेकिन इसके बावजूद कुछ दिन पहले ही आयकर विभाग की ओर से उनके घर पर कई करोड़ रुपये के लेनदेन का नोटिस भेजा गया था।

अन्य खबरे