रैली में कांग्रेस उम्मीदवार पर जमकर बरसे सीएम नायब सिंह सैनी: मामन खान अपनी चिंता करे...
रैली में कांग्रेस उम्मीदवार पर जमकर बरसे सीएम नायब सिंह सैनी

फरीदाबाद: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी मामन खान पर निशाना साधते हुए कहा है कि उनका हाल फिलहाल में ताजा बयान समाज को तोड़ने और क्षेत्र के लोगों में द्वेष व भय पैदा करने वाला है। एक जिम्मेदार नेता को यह बिल्कुल भी शोभा नहीं देता। उनको सम्मानजनक तरीके से अपनी बात कहनी चाहिए।

जानिए क्या कहा था मामन खान ने

मुख्यमंत्री मंगलवार की शाम को जिले की तिगांव और एनआईटी विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा के प्रत्याशियों के समर्थन के लिए आयोजित जनसभाओं को संबोधित करने के लिए आए थे। वहां पर जनसभा के बाद सीएम ने जब सोमवार को नूंह उपद्रव के मामलों की चर्चा में तत्कालीन विधायक और अब कांग्रेस प्रत्याशी मामन खान के इस बयान की के जिन भी लोगों ने मेवात के बच्चों के साथ किसी भी तरह का अन्याय किया हैं, कांग्रेस की सरकार बनते ही उन सभी को मेवात छोड़ना पड़ेगा।

सीएम सैनी ने कहा लिस्टें किस-किस की बनी हैं, समय बताएगा

 बाद में जब इसको लेकर प्रतिक्रिया पूछी गई तो उनका इसको लेकर जवाब था कि लिस्टें तो किस-किस की बनी हैं, इसकी चिंता मामन खान करना छोड़ दें। यह समय खुद बताएगा, पर अभी हम सिर्फ यह कहेंगे कि मामन खान को सोच समझ कर बोलना चाहिए।साथ ही उन्होंने कहा कि मामन खान चूंकि नूंह उपद्रव के आरोपित थे, और इसलिए पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी किया और उनको जेल भी जाना पड़ा। मामन खान इस बात को भूल गए हैं क्या कि जो व्यक्ति दोषी होता है उसे कानून जरूर सजा देता है। इस प्रकार के बयान मामन खान के लिए बिल्कुल उचित नहीं है। और अगर मामन खान इस तरह करेंगे तो उसके लिए उन्हें बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

नूंह घटनाक्रम की पटकथा के लेखक थे मामन खान-सीएम सैनी

इसके अलावा सीएम ने कहा कि नूंह का जो घटनाक्रम हुआ था, उसकी पटकथा के लेखक सिर्फ मामन खान ही थे। फिर इससे वह कैसे बच सकते हैं। कानून से वो बिल्कुल बच नहीं सकते और न ही उनको कोई बचाने का सवाल है। साथ ही उन्होंने कहा कि मामन खान अब कानून के जाल में फंसे हुए हैं।
सीएम सैनी ने यहां तक भी कहा कि मामन खान की इस तरह की सोच उसके संस्कारों से पैदा हुई है, और इसी तरह के माहौल में वो पले-बढ़े हुए हैं। सीएम ने आगे कहा कि हमारी तो सिर्फ उनके लिए यही सलाह है कि वह अपने बयानों को ठीक करें।