आर्यन मिश्रा हत्याकांड: आखिर कौन है आर्यन मिश्रा का हत्यारा? क्यों 12वीं कक्षा के छात्र आर्यन को मारी गई गोली? पढ़े पूरी खबर विस्तार से...
आर्यन मिश्रा हत्याकांड

हरियाणा के फरीदाबाद में गौ तस्करी की आशंका में कक्षा 12वीं के छात्र आर्यन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हरियाणा पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी अनिल कौशिक समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

क्या है पूरा मामला?

फरीदाबाद में आर्यन मिश्रा अपने दोस्त हर्षित और शैंकी के साथ डिनर करने बाहर गया था। इसी दौरान आरोपियों को खबर मिली कि दो एसयूवी में कुछ संदिग्ध गौ तस्कर शहर में घूम रहे हैं। आरोपियों ने आर्यन मिश्रा की गाड़ी को गलती से गौ तस्कर की गाड़ी समझ लिया और दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गदपुरी टोल के पास तक कई किलोमीटर उसकी कार का पीछा किया। 

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि जब उन्होंने आर्यन को कार रोकने के लिए कहा तो आर्यन के दोस्त ने कार की स्पीड बढ़ा दी। इसके बाद आरोपियों ने पलवल में गदपुरी टोल के समीप आर्यन की कर पर गोली चला दी। परिणामस्वरुप कक्षा बारहवीं के छात्र आर्यन की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई।

ज्ञात हो कि आर्यन का दोस्त हर्षित डस्टर कार चला रहा था और आर्यन हर्षित के बगल वाली सीट पर बैठा था। शैंकी और दो लड़कियां पीछे वाली सीट पर बैठी थी। लगभग 25 किलोमीटर तक कर चलाने के बाद हर्षित टोल प्लाजा के बैरियर को तोड़ता हुआ आगे बढ़ गया। इसी दौरान हमलावरों ने आर्यन की कार पर गोलिया चलानी शुरू कर दी। पहली गोली के बाद ही हर्षित ने कार रोक दी। लेकिन तब तक आर्यन की गोली लगने से मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार 

फरीदाबाद पुलिस ने मुख्य आरोपी अनिल कौशिक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी पांच आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। साथ ही पुलिस ने अवैध हथियार और हत्या में उपयोग की गई कार भी बरामद कर ली है।

सालों से ऐसी गतिविधियों में संलिप्त थे आरोपी 

मिल रही खबर के अनुसार मुख्य आरोपी अनिल कौशिक ने लाइव फॉर नेशन नामक संगठन बनाया था और 8 साल पहले इसका रजिस्ट्रेशन करवाया था। इस संगठन के द्वारा गौ तस्करों की ट्रक,मिनी ट्रक और कार का पीछा करना आम बात थी।

मुख्य आरोपी अनिल कौशिक ने सोशल मीडिया पर कई ऐसी तस्वीरें पोस्ट की है जिसमें वह पुलिस के साथ मिलकर गौर तस्करों के विरुद्ध अभियान चला रहा है। साथ ही अनिल कौशिक ने सोशल मीडिया पर मोनू मानेसर के साथ भी अपनी तस्वीर अपलोड की थी। उल्लेखनीय है कि मोनू मानेसर दो मुसलमानों की हत्या का आरोपी है।

क्षेत्र में दबदबा बनाने के लिए करते थे ऐसा काम 

अनिल कौशिक पुलिस के साथ अपनी सांठ गांठ दिखाने और क्षेत्र में अपना दबदबा बनाए रखने के लिए प्राय: रातों में ऐसे ही वाहनों का पीछा किया करता था। उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐसी कई वीडियो मिलेगी जिसमें वह तथाकथित गौ तस्करों का पीछा कर रहा है।