बागपत में शर्मसार हुई खाकी: चौकी प्रभारी का 25 हजार रिश्वत की मांग करते हुए वीडियो हुआ वायरल, जाने क्या है पूरा मामला?
बागपत में शर्मसार हुई खाकी

बागपत कोतवाली के चौकी प्रभारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कोतवाली के चौकी प्रभारी दरोगा अशोक दर्ज मुकदमे के संबंध में कार्यवाही करने के लिए रिश्वत का मोल-भाव करते हुए देखे जा सकते हैं। 

क्या है पूरा मामला?

बागपत के मोहल्ला मुगलपुरा के निवासी फिरोज के अनुसार उनके भाई शकील के घर में घुसकर कुछ लोगों ने मारपीट की थी। इस संबंध में दिलशाद, मोहम्मद, सुहैल, आसिफ समेत कई अन्य के ऊपर मुकदमा दर्ज कराया गया था। मामले की जांच चौकी प्रभारी को सौंप गई थी, लेकिन फिरोज के अनुसार चौकी प्रभारी कार्यवाही करने के लिए रिश्वत की मांग कर रहे। 

25 हजार लेने के बाद 50 हजार और मांगे

फिरोज ने आरोप लगाया है कि बागपत कोतवाली में तैनात चौकी प्रभारी दरोगा अशोक पहले ही 25 हजार रूपये की रिश्वत ले चुका है और अब फिर से 50 हजार रूपये की मांग कर रहा है।

पीड़ित ने दरोगा के विरुद्ध दर्ज कराया मामला 

चौकी प्रभारी अशोक द्वारा रिश्वत की मांग करने के बाद फिरोज ने अशोक के विरुद्ध रिश्वत मांगने का मामला दर्ज करा दिया है। उल्लेखनीय है कि फिरोज ने ही चौकी प्रभारी के रिश्वत मांगने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। वीडियो वायरल हो जाने के बाद से आरोपी दरोगा फिरोज पर समझौता करने का दबाव बना रहे हैं।

समझौता करने का दबाव बना रहा है दरोगा

फिरोज ने दरोगा अशोक के ऊपर आरोप लगाया है कि चौकी प्रभारी उस पर अनावश्यक दबाव बना रहा है कि वह समझौता कर ले और उसने कई बार कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया। चौकी प्रभारी ने उसे तलाश करने के लिए कई बार पुलिसकर्मी भी भेजे जो फिरोज की दुकान पर भी पहुंच गए थे, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था।

एएसपी बोले मामले की होगी जांच

चौकी प्रभारी दरोगा अशोक का रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल होने के बाद एएसपी एनपी सिंह ने कहां कि उन्हें वीडियो और शिकायत के बारे में अभी जानकारी नहीं थी। मामला अब जानकारी में आ गया है, शीघ्र ही इस पर जांच करके कार्यवाही की जाएगी।

अन्य खबरे

कोई परिणाम नहीं मिला.