बॉलीवुड: साल 2009 में आई फिल्म न्यूयॉर्क में नील नितिन मुकेश और कटरीना कैफ ने एक साथ काम किया था। हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में नील ने इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके और कटरीना के बीच हुए झगड़ों के बारे में बात की और बताया कि कैसे कैटरीना उनके गोरे रंग से चिढ़ती थी। उन्होंने बताया कि उनकी और कटरीना की ऑफस्क्रीन ट्यूनिंग बिल्कुल भी अच्छी नहीं थी और दोनों के बीच अक्सर बहस होती रहती थी।
शूटिंग के पहले दिन ही हो गई थी लड़ाई
नील ने बताया कि शूटिंग के पहले ही दिन उनकी और कटरीना की तकरार शुरू हो गई थी। उनके मुताबिक कटरीना हर बात पर उन्हें टोक रही थीं जिससे वह चिढ़ गए थे। उन्होंने समझने की कोशिश की कि आखिर कटरीना को किस बात से परेशानी हो रही है। तभी कुछ क्रू मेंबर्स ने नील को बताया कि शायद कटरीना को उनके गोरे रंग से दिक्कत हो सकती है। इसके अलावा कुछ ने बताया कि उनके किरदार निभाने के तरीके से कटरीना को समस्या हो रही है।
कैटरीना को देखकर मुझे बहुत गुस्सा आ रहा था: नील
नील ने आगे बताया कि यह सब देखकर उन्हें काफी गुस्सा आ रहा था क्योंकि इससे पहले उन्होंने जॉनी गद्दार जैसी इंटेंस फिल्म की थी जहां ऐसा माहौल नहीं था। चूंकि न्यूयॉर्क उनकी दूसरी ही फिल्म थी इसलिए उन्होंने डायरेक्टर कबीर खान से इस बारे में बात की। उन्होंने मुझे बताया कि मेरी परफॉर्मेंस में कोई कमी नहीं है और वे अपने किरदार की मांग को पूरा कर रहे हैं।
फिल्म को लेकर नर्वस थी कैटरीना
डायरेक्टर से बात करने के बाद नील ने तय किया कि वो सीधे कटरीना से बात करेंगे। जब उन्होंने कटरीना से पूछा तो कटरीना ने बताया कि असल में वे नील से नाराज नहीं थीं बल्कि वो नर्वस थीं। न्यूयॉर्क से पहले उन्होंने केवल कॉमेडी फिल्में की थीं और यह उनकी पहली सीरियस भूमिका वाली पिक्चर थी। इस बातचीत के बाद दोनों के बीच की गलतफहमियां दूर हो गईं और उनकी दोस्ती हो गई।