विक्रांत मैसी ने अचानक लिया एक्टिंग करियर से संन्यास: बोले यह घर वापसी का सही समय, साल 2025 में मिलेंगे आखिरी बार, जानें क्या है पूरी खबर…
विक्रांत मैसी ने अचानक लिया एक्टिंग करियर से संन्यास

देश में शायद ही कोई ऐसा शख़्स होगा जो बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी को नहीं जानता होगा। दरअसल छोटे पर्दे से अपने एक्टिंग (acting) करियर की शुरुआत करने वाले विक्रांत के द्वारा सिल्वर स्क्रीन पर भी अपनी बखूबी धाक जमाई गई है। 

लेकिन इस वक्त अचानक एक ऐसी खबर सामने आ रही है जो उनके सभी फैंस का दिल तोड़ सकती है। क्योंकि द साबरमती रिपोर्ट मूवी के एक्टर यानि विक्रांत मैसी के द्वारा अचानक ही एक्टिंग से संन्यास लेने का फैसला किया गया है।

किसी को रास नहीं आ रहा उनके संन्यास लेने का निर्णय:

आपको बता दें कि “12वीं फेल” तथा “हसीन दिलरुबा” जैसी कई हिट मूवीज देने वाले तथा हाल ही में आई फिल्म “द साबरमती रिपोर्ट” से भी अपने सभी फैंस के दिल जीतने वाले अभिनेता विक्रांत मैसी के द्वारा देर रात को अचानक से ही एक्टिंग छोड़ने का फैसला लिंकिया गए। करियर के पीक पर होने के बाद भी विक्रांत मैसी का इस तरह से अचानक संन्यास लेने का निर्णय किसी को भी रास नहीं आ रहा है।

दरअसल उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से इस बात का एलान किया है कि वह अब एक्टिंग से संन्यास ले रहे हैं। वहीं इस खबर के सामने आने के पश्चात ही विक्रांत के सभी चाहने वाले काफी मायूस हो गए हैं तथा उनको एक बड़ा झटका भी लगा है। 

आइए जानते हैं कि आखिर उन्होंने अपनी पोस्ट में क्या लिखा है:

दरअसल देर रात विक्रांत मैसी के द्वारा अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक सनसनीखेज पोस्ट करके सबको सरप्राइज कर दिया गया है। एक्टर के द्वारा अपने इंस्टा पोस्ट में एक्टिंग करियर को छोड़ने की घोषणा की गई है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि:

घर वापसी का आ गया सही समय- विक्रांत

“सभी को मेरा नमस्कार, पिछले कुछ वर्षों में मैंने बहुत कुछ देखा है, जो मेरे लिए काफी अद्भुत रहा है। आप लोगों के प्यार और समर्थन के लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगा। लेकिन जैसे-जैसे समय आगे की तरफ बढ़ रहा है, मुझे यह एहसास हो रहा है कि अब सही वक्त आ गया है कि मैं स्वयं को फिर से संभाल लूं तथा घर वापसी कर लूं।”

उन्होंने आगे लिखा कि “एक पति, पिता तथा बेटे के तौर पर अब अपने परिवार की देखभाल करूं। एक ऐक्टर होने के नाते वर्ष 2025 में हम सभी लोग एक आखिरी बार अवश्य मिलेंगे। मेरी 2 अंतिम फिल्में फिलहाल बाकी हैं। आप सभी का धन्यवाद, मैं हमेशा आपका ऋणी रहूंगा।” इस प्रकार से विक्रांत मैसी ने अपने एक्टिंग करियर से संन्यास लेने की घोषणा की।

आइए जानते हैं कि आखिर कैसा रहा है विक्रांत मैसी का एक्टिंग करियर:

आपको बता दें कि साल 2007 में विक्रांत के द्वारा छोटे पर्दे के शो “धूम मचाओ धूम” से अपने ऐक्टिंग करियर की शुरुआत की गई थी। लेकिन उसके बाद “बालिका बधू” में श्याम सिंह के किरदार में द्वारा उन्होंने जमकर वाहवाही लूटी थी। 

इसके अतिरिक्त साल 2013 में रणवीर सिंह की फिल्म “लुटेरा” से विक्रांत के द्वारा बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना कदम रखा गया था। इसके पश्चात उन्होंने कई फिल्मों में धमाकेदार काम किया और अपनी एक्टिंग का लोहा भी मनवाया।

आइए जानते हैं उनकी कुछ मुख्य फिल्मों के नाम:

1)छपाक
2)हाफ गर्लफ्रेंड
3)गिन्नी वेड्स सनी
4)हसीन दिलरूबा
5)गैसलाइट 
6)लव हॉस्टल
7)12th फेल 
8)सेक्टर 36

इस प्रकार ऐसी कई फिल्मों के माध्यम से विक्रांत के द्वारा बतौर एक्टर खूब नाम कमाया गया है। वहीं वेब सीरीज “मिर्जापुर” के द्वारा उनके एक्टिंग करियर को एक नई उड़ान मिली थी। 

2025 में इन फिल्मों में आएंगे नजर:

आपको बता दें कि विक्रांत मैसी की साल 2025 में अपकमिंग फिल्मों को लेकर फिलहाल ज्यादा कुछ जानकारियां तो सामने नहीं आई हैं। लेकिन ऐसा जरूर माना जा रहा है कि फिल्म “आंखों की गुस्ताखियां” तथा “जीरो से रिस्टार्ट” उनकी आखिरी 2 फिल्में हो सकती हैं। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।

अन्य खबरे