‘नेपोटिज्म’ को लेकर सलमान ने कंगना रनौत को दिया करारा जवाब!: बॉलीवुड में नहीं है कोई सेल्फमेड ऐक्टर, अगर मेरे पिता मुंबई नहीं आते तो मैं?
‘नेपोटिज्म’ को लेकर सलमान ने कंगना रनौत को दिया करारा जवाब!

सिनेमा: बॉलीवुड एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत फिल्मों में अपनी अदाकारी के साथ-साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। वह अक्सर पॉलिटिक्स से लेकर बॉलीवुड तक नेपोटिज्म के खिलाफ बयानबाजी करती रही हैं।

इतना ही नहीं कभी कभी तो वह खुलकर स्टार किड्स की आलोचना करने से भी पीछे नहीं हटती हैं। लेकिन हाल ही में सलमान खान के द्वार नेपोटिज्म के मुद्दे पर रिएक्शन दिया गया है और इस दौरान कंगना रनौत को भी ताना मारा है।

सलमान अपनी आगामी मूवी “सिकंदर” का कर रहे हैं प्रमोशन:

आपको बता दें कि सलमान खान फिलहाल अपनी आगामी फिल्म 'सिकंदर' के प्रमोशन में लगे हुए हैं और इसी सिलसिले में वह मीडिया से बातचीत कर रहे थे। वहीं इस दौरान जब उनसे “नेपोटिज्म” को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में ऐक्ट्रेस कंगना रनौत का नाम लेकर कमेंट किया। नेपोटिज्म को लेकर उन्होंने कहा कि यदि उनके पिता मुंबई नहीं आते तो शायद आज वह एक किसान होते।

कोई भी व्यक्ति अपने दम पर नहीं बना, टीम वर्क बेहद जरूरी: सलमान खान

दरअसल मीडिया से बातचीत करते हुए नेपोटिज्म के मुद्दे पर सलमान खान ने कहा कि "इस दुनिया में कोई भी व्यक्ति सिर्फ अपने दम पर नहीं बना है और मैं इस पर विश्वास भी नहीं करता हूं। यह सब टीम वर्क है। जिसकी वजह से लोगों की सफलता मिलती है।

अगर मेरे पिता इंदौर से मुंबई नहीं आते तो आज मैं वहां खेती कर रहा होता। यह उनका फैसला था जिसने मेरे लिए आगे का रास्ता बनाया। वह यहां आए और फिल्मों में काम किया। अब मैं उनका बेटा हूं। मैं या तो वापस जा सकता हूं या मुंबई में ही रह सकता हूं। लोग इन सबके लिए नए-नए शब्द लाते हैं, जैसे कि आप सभी अक्सर उपयोग करते हैं - नेपोटिज्म। यह मुझे पसंद है।

कंगना रनौत को लेकर सलमान खान ने किया कमेंट:

वहीं इसी इवेंट के दौरान सलमान खान को किसी के द्वारा रवीना टंडन की बेटी राशा के बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर सवाल पूछा गया था, लेकिन सलमान खान ने गलती से कंगना रनौत का ही नाम सुन लिया। जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी बेटी को अब कुछ और ही करवाना पड़ेगा। सलमान ने कहा कि "कंगना की बेटी आ रही है?”

हालांकि इस पर जर्नलिस्ट ने क्लियर किया कि वह रवीना की बेटी की बात कर रहे हैं। इसके बाद सलमान ने कहा कि "अब कंगना की बेटी आएंगी तो वह फिल्म करेंगी अथवा पॉलिटिक्स ज्वॉइन करेंगी। तो उनको भी..." हालांकि सलमान की बात को पूरा करते हुए जर्नलिस्ट के द्वारा कहा गया कि नेपोटिज्म। जिस पर सलमान ने कहा, "हां उसे यानि कंगना की बेटी को तो कुछ और ही करना पड़ेगा।”

अन्य खबरे