हॉस्पिटल से अपने घर पहुंचे सैफ अली खान: खुशी में झूम उठा परिवार वही अभिनेता के हाथ और गर्दन पर नज़र आई पट्टी और...
हॉस्पिटल से अपने घर पहुंचे सैफ अली खान

मनोरंजन: सिनेमा जगत में इस वक्त सैफ अली खान तथा उनका परिवार काफी सुर्खियों में बना हुआ है। दअरसल सैफ अली खान के परिवार को पिछले कुछ दिनों में कई सारी चीजों से होकर गुजरना पड़ रहा है। मगर खुशी की बात यह है कि अब सैफ अली खान अपने घर पहुंच गए हैं तथा वह काफी अच्छी हालात में भी हैं।

अभिनेता के हाथ तथा गर्दन पर नजर आई पट्टी:

आपको बता दें कि बीते दिन अभिनेता सैफ अली खान की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें देख जा सकता है कि वीडियोज में अभिनेता सैफ अली खान के हाथ के साथ साथ उनकी गर्दन पर भी पट्टी नजर आ रही है। 

जिसके पश्चात लोग सैफ अली खान की हिम्मत की लगातार तारीफ कर रहे हैं। जबकि कुछ लोगों के द्वारा उनके लुक को लेकर भी अलग-अलग तरह के रिएक्शन दिए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त घर में जाते वक्त सैफ अली खान ने अपने फैंस को ग्रीट भी किया था।

सैफ अली खान की खुशी से खान परिवार भी खुश:

दअरसल मुंबई के लीलावती अस्पताल से इलाज कराने के पश्चात अभिनेता सैफ अली खान को 21 जनवरी, 2025 को डिस्चार्ज कर दिया गया था। जिसके पश्चात वह सीधा अपने घर आए थे। जहां एक्टर के परिवार वालों के द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

वहीं उनका पॉजिटिव एनर्जी के साथ में वेलकम करने के लिए करीना कपूर खान तथा उनके परिवार के द्वारा खास इंतजाम किए गए थे जिसे आप इंटरनेट पर तस्वीरों में भी देख सकते हैं। जिसमें खान परिवार के द्वारा अपने घर को दिवाली की तरह रोशन किया गया है।

इलाज के समय पैपराजी पर भड़क गई थीं करीना:

आपको बता दें कि सैफ अली खान के इलाज के दौरान मीडिया भी लगातार उनसे जुड़ी हुई अपडेट को फोटोज तथा वीडियोज के सहारे ही कवर कर रही थी। ऐसे में करीना कपूर को पैपराजी के काम करने का यह तरीका बिल्कुल पसंद नहीं आया था। 

हाल ही में एक्ट्रेस के द्वारा सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया गया था जिसमें वह पैपराजी की इस हरकत से वह काफी निराश हुई थीं। करीना ने लिखा था कि अब यह सब बंद कीजिए। भगवान के लिए हमको अकेला छोड़ दीजिए। हालांकि करीना के द्वारा अब इस स्टोरी को डिलीट कर दिया गया है।

जानते हैं क्या था पूरा मामला:

अब बात करें अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के बारे में तो कुछ दिनों पहले रात को अचानक एक शख्स ने सैफ अली खान पर हमला कर दिया था। जिसके बाद घायल सैफ को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जबकि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी।

वहीं कुछ दिनों बाद मुंबई पुलिस के द्वारा हमलावर आरोपी को पकड़ लिया गया था। तत्पश्चात आरोपी को 24 जनवरी की तारीख तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। वहीं बीते मंगलवार की सुबह पुलिस क्राइम सीन को रीक्रिएट करने के लिए सैफ अली खान के आवास पर भी गई थी। 

पुलिस ने आरोपी को कर लिया था गिरफ्तार:

पुलिस ने आरोपी की पहचान 30 वर्षीय बांग्लादेशी एक नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर के रूप में की है। पुलिस के बयान के अनुसार शहजाद चोरी के इरादे से ही उस बिल्डिंग में घुसा तथा जहां वह सैफ अली खान की नौकरानी से भिड़ गया था। 

वहीं जब सैफ के द्वारा मामले में हस्तक्षेप किया गया तो आरोपी ने अभिनेता पर हमला कर दिया तथा मौका देखकर वहां से भाग निकला था। फिलहाल जांच के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। वहीं अब पुलिस घटना के बारे में पूरी जांच कर रही है। साथ ही सैफ अली खान भी अब हॉस्पिटल से अपने घर वापस आ चुके हैं।

अन्य खबरे