Pushpa 2 Worldwide Collection: अब थम भी जाओ पुष्पा! जानें 1000 करोड़ का बड़ा आंकड़ा छूने के बाद अब पुष्पा 2 ने...?
Pushpa 2 Worldwide Collection

मनोरंजन: बॉक्स ऑफिस पर साल 2024 की शुरुआत चाहे जैसी भी रही हो, लेकिन इस साल का अंत अल्लू अर्जुन की आई हुई फिल्म 'पुष्पा 2' के साथ बहुत ही धांसू होने वाला है। सुकुमार के निर्देशन में बनाई गई ये फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस से कहीं ज्यादा तेज तो दुनियाभर में दौड़ लगा रही है।

आपको बता दें कि इस मूवी ने मंगलवार को ही पूरे 1000 करोड़ का आंकड़ा वर्ल्डवाइड पार कर लिया था। और अब बुधवार गुजरने के साथ ही इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए पूरा एक हफ्ता पूरा हो चुका है और रिलीज होने के बाद 7वें दिन भी दुनियाभर में मूवी ने टोटल मिलाकर कितनी कमाई की और एक हफ्ते के अंदर पुष्पा 2 के खाते में कुल कितनी राशि आई, चलिए आइए जानते हैं। 

जानिए बुधवार को पुष्पा 2 ने दुनियाभर में की कितनी कमाई

बता दें कि साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर एक्शन थ्रिलर फिल्म 'पुष्पा 2' को बाहर विदेशो में भी खूब भर-भरकर ऑडियंस मिल रही है। साथ ही इस फिल्म को इसके मेकर्स ने बाहर के देश जैसे ऑस्ट्रेलिया से लेकर मलेशिया, जर्मनी, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, यूके और साथ ही अमेरिका जैसे बड़े देशों में रिलीज किया। फिल्म ने अपने शुरुआती तीन दिन में विदेशो में तकरीबन 80 लाख डॉलर के आसपास तक कमाई कर ली थी। उसके अलावा पुष्पा 2 उत्तर अमेरिका में अपना सबसे अच्छा बिजनेस कर रही है।

साथ ही बीते बुधवार को भी पुष्पा 2 का सिक्का पूरे दुनियाभर में चला है। साउथ के फेमस ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबान के द्वारा अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर इस फिल्म के दुनियाभर में कमाए गए बुधवार के आंकड़े शेयर किए गए हैं। मैथ्री मूवी मेकर्स के बैनर के तले बनी ये पुष्पा: द रूल ने अपने एक हफ्ते में कुल मिलाकर टोटल 1025 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं पूरी दुनिया में इस फिल्म ने बुधवार को सिंगल डे पर लगभग 25 करोड़ रुपए कमाए हैं। 

चलिए जानते हैं किस देश में पुष्पा 2 को मिली कितनी स्क्रीन्स?

दरअसल, बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुष्पा 2 मूवी को ऑस्ट्रेलिया में कुल मिलाकर 140 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था, इसके साथ हु जर्मनी में फिल्म को 79 स्क्रीन पर, मलेशिया में 25 स्क्रीन पर, न्यूजीलैंड में 53 स्क्रीन पर, सिंगापुर में 19 स्क्रीन और इसके अलावा यूनाइटेड किंडम में 223 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। 

साथ ही बता दें कि एक हफ्ते में पूरे 1025 करोड़ का वर्ल्डवाइड बिजनेस करने वाली इस फिल्म ने ओवरसीज मार्केट में कुल मिलाकर तकरीबन 176 करोड़ की कमाई की है और अब फिल्म का दूसरा वीकेंड आने वाला है और दिनांक 20 दिसंबर से पहले फिलहाल कोई भी बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। तो ऐसे में पुष्पा 2 के पास अभी भी ये पूरा-पूरा चांस है कि वह वर्ल्डवाइड में अपना और भी ज्यादा बेहतरीन कलेक्शन करके कई और बड़ी फिल्मों को धूल चटा सके।

अन्य खबरे