कंगना रनौत पर कांग्रेसी सुप्रिया श्रीनेत की अभद्र टिप्पणी: मामले ने पकड़ा तूल, कंगना ने दिया अपने ही अंदाज में जवाब?
कंगना रनौत पर कांग्रेसी सुप्रिया श्रीनेत की अभद्र टिप्पणी

आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के चुनाव लड़ने के कयास पिछले कई हफ्तों से चल रहे थे। इसी क्रम में बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से कंगना रनौत की उम्मीदवारी की घोषणा कर दी।हालांकि जैसे ही कंगना की उम्मीदवारी की घोषणा हुई सियासी माहौल गर्मा गया। इसी बीच कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत का कंगना को लेकर किया गया एक आपत्तिजनक पोस्ट वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने कंगना को लेकर बेहद फूहड़ टिप्पणी की हैं।

इन्होंने उस पोस्ट में लिखा है कि 'आज मंडी में क्या भाव चल रहा है?' ऐसा सवाल पूछने वाला एक पोस्ट सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया पर कंगना रनौत की ग्लैमर फोटो के साथ शेयर किया था। लेकिन जैसे ही उन्हें अपनी गलती का ऐहसास हुआ तो उन्होंने ये पोस्ट डिलीट भी कर दिया। साथ ही दावा किया है कि जिस शख्स के पास उनके सोशल मीडिया अकाउंट का एक्सेस है, उसी ने ये हरकत की है। इस पोस्ट पर सफाई देते हुए कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि मेरे फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट तक पहुंच रखने वाले किसी शख्स ने बेहद आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किया है। इसको तुरंत हटा लिया गया है। उन्होंने कहा कि जो लोग मुझे जानते हैं वे जानते हैं कि मैं कभी किसी महिला के बारे में ऐसी बात नहीं लिखूंगी। इसके अलावा @सुप्रियापैरोडी नाम से एक एक्स अकाउंट भी है जो मेरे नाम का दुरुपयोग कर रहा है। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि हम इसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवा रहे हैं।

 कंगना रनौत का पलटवार, क्या दिया जवाब 

कंगना ने सुप्रिया की पोस्ट का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए एक्स पर लिखा, ''प्रिय सुप्रिया जी, मैंने एक कलाकार के रूप में अपने करियर के पिछले 20 वर्षों में हर तरह की महिला के किरदार निभाए हैं। क्वीन में एक भोली-भाली लड़की से लेकर धाकड़ में जासूस तक, मणिकर्णिका में एक देवी से लेकर चंद्रमुखी में राक्षस तक। रज्जो में एक प्रॉस्टिट्यूट से लेकर थलाइवी में एक क्रांतिकारी नेत्री तक। हमें अपनी बेटियों को पूर्वाग्रहों के बंधनों से मुक्त करना चाहिए। हमें उनके शरीर के अंगों के बारे में जिज्ञासा रखने से ऊपर उठना चाहिए। साथ ही हमें यौनकर्मियों के चुनौतीपूर्ण जीवन या परिस्थितियों को लेकर इस प्रकार के अपशब्दों के इस्तेमाल से बचना चाहिए। हर महिला अपनी गरिमा की हकदार होती है...।"

अन्य खबरे